IB 71 vs Chatrapathi Box Office Collection: IB 71 ने साउथ की छत्रपति से की कई गुना ज्यादा कमाई, जानें 13 दिनों का आंकड़ा

IB 71 vs Chatrapathi Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर द केरल स्टोरी और फास्ट एक्स के ताबड़तोड़ कलेक्शन के बीच आईबी 71 अच्छी कमाई करती हुई नजर आ रही है. जबकि साउथ की छत्रपति बॉक्स ऑफिस पर फुस होती नजर आ रही है.

Advertisement
Read Time: 10 mins
IB 71 vs Chatrapathi Box Office Collection: दोनों फिल्मों ने इतनी की कमाई
नई दिल्ली:

IB 71 vs Chatrapathi Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों दो ही फिल्मों की चर्चा देखने को मिल रही है और वो है द केरल स्टोरी और हॉलीवुड फिल्म फास्ट एक्स. हालांकि इन दो फिल्मों के ताबड़तोड़ कलेक्शन के बीच विद्युत जामवाल स्टारर IB 71 अच्छी कमाई कर रही है. हालांकि बॉक्स ऑफिस अपना जलवा दिखाने वाली फिल्मों में श्रीनिवास बेलमकोंडा की छत्रपति का नाम कहीं दिखाई नहीं दे रहा है. इतना ही नहीं आईबी 71 की कमाई छत्रपति से कई गुना ज्यादा देखने को मिली है. आइए आपको बताते हैं IB 71 और छत्रपति ने 13 दिनों में कितनी कमाई की है. 
  
सचनिक के अनुसार, IB 71 ने 13वें दिन यानी दूसरे बुधवार को 0.50 करोड़ की कमाई की है. इसके बाद फिल्म की कुल कमाई 15.86 करोड़ हो गई है. हालांकि यह और दिनों के मुकाबले कम है. लेकिन द केरल स्टोरी और फास्ट एक्स की कलेक्शन के बीच अच्छी कमाई है. छत्रपति की बात करें तो बेलमकोंडा की फिल्म ने 13 दिनों में 3.20-3.30 के बीच का कलेक्शन किया है, जो कि IB 71 से कई गुना कम है. 

Advertisement

श्रीनिवास बेलमकोंडा अपनी फिल्म खूंखार के लिए फेमस हैं, जिनकी इस फिल्म को यूट्यूब पर 700 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. जबकि विद्युत जामवाल बॉलीवुड के टेलेंटेड एक्टर्स में से एक हैं, जो अपने एक्शन के लिए काफी फेमस हैं. 

गौरतलब है कि "फास्ट एक्स" भारत में बीते हफ्ते रिलीज हुई है और फिल्म को अब तक सात दिन हुए हैं. जबकि रिलीज के बाद से ही विवादों में रही द केरल स्टोरी को रिलीज हुए 20 दिन बीत चुके हैं. 

Advertisement

Couple Spotting: एयरपोर्ट पर दिखे कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा

Featured Video Of The Day
IND W vs SA W: Indian Women Cricket Team ने थोक में बनाए Record, 1 दिन में बना डाले 525 रन