IB 71 Box Office Collection Day 9: साउथ की 'छत्रपति' को पीछे छोड़ विद्युत जामवाल की IB 71 निकली आगे, नौंवे दिन कमा लिए इतने करोड़

IB 71 Box Office Collection Day 9: द केरल स्टोरी और फास्ट एक्स की जबरदस्त कमाई के बीच विद्युत जामवाल की आईबी 71 साउथ की छत्रपति से काफी आगे निकल चुकी है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
IB 71 Box Office Collection Day 9 फिल्म ने की इतने करोड़ की कमाई
नई दिल्ली:

IB 71 Box Office Collection Day 9: द केरल स्टोरी की ताबड़तोड़ कमाई और एक ही दिन रिलीज हुई साउथ की छत्रपति की कमाई के बीच विद्युत जामवाल की आईबी 71 का बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्मेंस देखने को मिल रहा है. फिल्म का प्रमोशन धमाकेदार ना होने के बावजूद फिल्म लगातार कमाई करती हुई दिख रही है, जिसके चलते फिल्म ने रिलीज के बाद से अब तक 10 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. आइए आपको बताते हैं नौ दिनों में फिल्म ने कितनी की कमाई...

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सचनिक के अनुसार, आईबी 71 ने नौंवे दिन 1 करोड़ की कमाई है, जो कि सातवें और आठवें दिन की गिरावट के बाद बढ़ी है. इस कमाई के बाद फिल्म की कुल कमाई 12.71 करोड़ हो गई है. जबकि छत्रपति अब तक बॉक्स ऑफिस पर 5 करोड़ का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई है. 

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan पर हमला करने वाले हमलावर ने माना अपना जुर्म, Bangladesh कनेक्शन के भी सबूत मिले