IAS टीना डाबी का मेहंदी, संगीत का वीडियो वायरल, यूं झूमकर नाचती आईं नजर

आईएएस टीना डाबी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है की वे हाथों में मेंहदी लगवाती नजर आ रही हैं. इसके साथ ही उनके संगीत का वीडियो भी जुड़ा हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
आईएएस टीना डाबी ( IAS Tina Dabi) के मेहंदी का वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

आईएएस टीना डाबी ( IAS Tina Dabi) इन दिनों अपनी शादी को लेकर जमकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. हाल ही में वे अपने साथी अधिकारी डॉ. प्रदीप गावंडे के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें आते ही  तेजी से वायरल हो रही हैं. दोनों के परिवार इस शादी से काफी खुश हैं. बीते दिनों शादी और सेरेमनी की कुछ तस्वीरें वायरल हुई थीं. वहीं अब आईएएस टीना डाबी के मेंहदी और संगीत का वीडियो सामने आया है. जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

आईएएस टीना डाबी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है की वे हाथों में मेंहदी लगवाती नजर आ रही हैं. इसके साथ ही उनके संगीत का वीडियो भी जुड़ा हुआ है. जहां वे जमकर डांस करती दिखाई दे रही हैं. लोग उनके अंदाज की तारीफ कर रहे हैं और लोग उन्हें शादी की जमकर बधाई भी दे रहे हैं.

इस वीडियो के अंत में देखा जा सकता है की वे डॉ. प्रदीप गावंडे के साथ बैठी नजर आती हैं. इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा बधाई हो तो दूसरे ने लिखा बहुत सुंदर. आपको बता दें की टीना डाबी और डॉ. प्रदीप ने बेहद ही साधारण तरीके से की है. आपको बता दें की इससे पहले टीना ने अतहर आमिर खान के साथ शादी की थी. खान ने साल 2015 की यूपीएससी परीक्षा में दूसरी रैंक हासिल की थी. वहीं दोनों का तलाक साल 2021 में हो गया था. 

Featured Video Of The Day
सावरकर के सवाल पर क्या उद्धव के रुख से Congress की बढ़ गई मुश्किलें, महाराष्ट्र में टूट सकती है MVA?