I Want To Talk box office collection Day 5: पांचवें दिन ही क्लीन बोल्ड हुई अभिषेक बच्चन की फिल्म, तारीफ ढेरों, कमाई जीरो

I Want To Talk Box Office Collection Day 5: शूजीत सरकार के डायरेक्शन में बनी फिल्म आई वॉन्ट टू टॉक की बॉक्स ऑफिस पर लुटिया डूब गई है. फिल्म के लिए दो करोड़ रुपये का आंकड़ा छूना भी दूभर हो चुका है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
I Want To Talk Box Office Collection Day 5: जानें अभिषेक बच्चन की फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
नई दिल्ली:

I Want To Talk Box Office Collection Day 5: अभिषेक बच्चन की फिल्म 'आई वांट टू टॉक' चार दिन में ही फ्लॉप साबित हो गई है. 40 करोड़ में बनी ये फिल्म अब तक 2 करोड़ रुपए भी कमा नहीं पाई है. दर्शकों और क्रिटिक्स की तारीफें मिलने के बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रेंग रही है. इसका मंगलवार का कलेक्शन बेहद कम रहा. शूजित सरकार के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को लेकर कई उम्मीदें जताई जा रही थीं लेकिन फिल्म अभी तक ज्यादा चल नहीं पाई है. आइए जानते हैं मंगलवार को फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितना रहा...

'आई वांट टू टॉक' का पांचवें दिन का कलेक्शन

अभिषेक बच्चन की आई वांट टू टॉक की चाल देखकर लग रहा है कि यह तीन करोड़ भी नहीं पहुंच पाएगी. पहले दिन फिल्म की कमाई 25 लाख रही थी. इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, शनिवार को फिल्म ने 55 लाख, रविवार को 53 लाख, सोमवार को 17 लाख और मंगलवार को 18 लाख रुपये का कलेक्शन किया है. इस तरह फिल्म ने पांच दिन में 1.68 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.

Advertisement

अभिषेक बच्चन और मेकर्स को करारा झटका

आई वांट टू टॉक जिस तरह से फ्लॉप हुई है, उसे अभिषेक बच्चन और मेकर्स के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. 40 करोड़ लगाकर फिल्म बनाने वाले मेकर्स को बड़ा नुकसान होनेकी बात कही जा रही है. इस फिल्म की परफॉर्मेंस इतनी खराब रही है कि यह सिनेमाघरों से दूर होती नजर आ रही है. यह अभिषेक बच्चन की फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट में भी शामिल हो गई है.

Advertisement

'आई वांट टू टॉक' में कौन-कौन से स्टार

'आई वांट टू टॉक' का डायरेक्शन शूजित सरकार ने किया है. फिल्म में अभिषेक बच्चन के अलावा अहिल्या बामरू, टॉम मैकलेरन, जेनेट कार्टर, क्रिस्टिन गोडार्ड, जो रसेल और कैप्रिस ओट जैसे स्टार्स हैं. इस फिल्म के आने के बाद इसकी काफी तारीफ हुई लेकिन फिल्म देखने दर्शक नहीं पहुंचे और फिल्म पिटती नजर आ रही है.

Featured Video Of The Day
Maharashtra CM News: CM की कुर्सी पर बने रहेंगे Eknath Shinde | Maharashtra Election 2024