'मेरा चंकी पांडे से कोई लेना देना नहीं...', सैयारा की सक्सेस के बीच अहान पांडे का कमेंट वायरल

अहान पांडे का एक कमेंट वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने चाचा चंकी पांडे के साथ किसी भी तरह के संबंध होने से इनकार करते दिख रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
चंकी पांडे से नहीं लेना-देना, अहान पांडे ने क्यों कहा ऐसा
नई दिल्ली:

अहान पांडे धीरे-धीरे सबसे मशहूर स्टार किड्स में से एक बनते जा रहे हैं. उनकी बॉलीवुड डेब्यू फिल्म 'सैयारा' को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है. अहान पांडे को अगला बड़ा सुपरस्टार माना जा रहा है और कई लोग कह रहे हैं कि वह अपने चाचा चंकी पांडे और अपनी चचेरी बहन अनन्या पांडे के नक्शेकदम पर चल रहे हैं, जो दोनों ही हिंदी फिल्म जगत के लोकप्रिय नाम हैं. इसी बीच, अहान पांडे का एक कमेंट वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने चाचा चंकी पांडे के साथ किसी भी तरह के संबंध होने से इनकार करते दिख रहे हैं.

अहान पांडे ने चंकी पांडे के बारे में क्या कहा?

2019 में, जब अहान पांडे 19 साल के थे, तब वह अपने फैंस से बात करने के लिए इंस्टाग्राम लाइव पर आए थे. लाइव चैट के दौरान, जब किसी ने अहान पांडे से उनके चाचा के बारे में पूछा, तो अहान पांडे कथित तौर पर चिढ़ गए. स्पॉटबॉय के अनुसार, अहान पांडे ने कहा, "यह मजेदार है कि मेरा सरनेम पांडे है, लेकिन मेरा उनसे कोई लेना-देना नहीं है. मेरे पिता आलोक शरद पांडे हैं, और पांडे से मेरा बस यही एक जुड़ाव है. मैंने अपनी लोकप्रियता के जरिए बी-टाउन में अपनी जगह बनाई है."

अहान पांडे और चंकी पांडे कैसे जुड़े हैं?

अहान पांडे के वायरल कमेंट्स फैन्स को पसंद नहीं आए क्योंकि उनके पिता, जिन्हें चिक्की पांडे के नाम से जाना जाता है, चंकी पांडे के छोटे भाई हैं, इसलिए अहान पांडे चंकी के भतीजे हैं. यह स्पष्ट नहीं है कि 2019 में अहान पांडे का इनकार पारिवारिक कलह की वजह से था या नहीं, क्योंकि पूरा पांडे परिवार अहान पांडे की पहली फिल्म, सैयारा के समर्थन में एकजुट हो गया है.

सैयारा के प्रीमियर में शामिल हुए चंकी पांडे

चंकी पांडे अहान पांडे की पहली फिल्म सैयारा के प्रीमियर में मौजूद थे. फिल्म खत्म होने के बाद उन्हें अपनी पत्नी भावना पांडे के साथ थिएटर से बाहर निकलते देखा गया. जब उनसे पूछा गया कि उन्हें फिल्म कैसी लगी तो चंकी पांडे ने गर्व से कहा, "बहुत अच्छी, बेहतरीन. ब्लॉकबस्टर."

Featured Video Of The Day
Mokama Case: Bihar Elections 2025 में भूमिहारों की कितनी भूमिका? | Anant Singh | Dularchand
Topics mentioned in this article