‘मैं छोटे रोल नहीं करता...उसी रोल ने राजेश खन्ना के गिरते करियर को संभाला, सिनेमा घरों में रच दिया इतिहास, बजट से 50 गुना कमाई   

यह फिल्म 1982 में रिलीज हुई थी. हम बात कर रहे हैं फ़िल्म डिस्को डांसर की. इस फ़िल्म में मिथुन चक्रवर्ती ने मुख्य भूमिका निभाई थी.  डिस्को डांसर ने न सिर्फ़ मिथुन चक्रवर्ती को स्टारडम दिलाया बल्कि राजेश खन्ना को फिर से अपनी जगह बनाने में भी मदद की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म में राजेश खन्ना ने किया था कैमियो
नई दिल्ली:

 राजेश खन्ना को आज भी बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार के तौर पर याद किया जाता है. अपने फिल्मी करियर के दौरान उन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया. हालांकि, उनके जीवन में एक ऐसा समय भी था, जब उनका स्टारडम खतरे में लग रहा था.अपने दौर में राजेश खन्ना एक ऐसे एक्टर थे, जिनका नाम ही बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की सफलता की गारंटी माना जाता था. भले ही सुपरस्टार अब हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी यादें उनके चाहने वालों के दिलों में ज़िंदा हैं. आज हम राजेश खन्ना की उस फिल्म के बारे में बात करेंगे,  जिसने उनके लड़खड़ाते करियर को फिर से खड़ा कर दिया. 

यह फिल्म 1982 में रिलीज हुई थी. हम बात कर रहे हैं फ़िल्म डिस्को डांसर की. इस फ़िल्म में मिथुन चक्रवर्ती ने मुख्य भूमिका निभाई थी.  डिस्को डांसर ने न सिर्फ़ मिथुन चक्रवर्ती को स्टारडम दिलाया बल्कि राजेश खन्ना को फिर से अपनी जगह बनाने में भी मदद की. निर्देशक और निर्माता बी. सुभाष ने खुद मीडिया से यह कहानी शेयर की, “राजेश खन्ना मेरे बहुत अच्छे दोस्त थे. जब उनका करियर मुश्किल दौर से गुज़र रहा था, तो मैंने उनकी मदद की. बाद में जब वे सुपरस्टार बन गए, तो उन्होंने मुझसे कहा, ‘मैं तुम्हारे लिए कुछ करना चाहता हूं, बस मुझे बताओ कि मैं क्या कर सकता हूं'.”


जब डिस्को डांसर रिलीज़ हुई, तब राजेश खन्ना को अमिताभ बच्चन से कड़ी टक्कर मिल रही थी और उनके स्टारडम में गिरावट आ रही थी.  बी. सुभाष ने खुलासा किया, "मैंने राजेश खन्ना से डिस्को डांसर में गेस्ट रोल करने के लिए कहा, इस पर राजेश खन्ना ने जवाब दिया, "मैं आमतौर पर छोटी भूमिकाएं नहीं करता, लेकिन मैं आपके लिए यह करूंगा." उन्होंने फिल्म में एक कैमियो निभाया और यह बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी हिट बन गई.

Featured Video Of The Day
Aryan Khan को NDTV Indian Of The Year 2025 में Debut Director ऑफ द ईयर का पुरस्कार मिला