जब करीना कपूर ने पाकिस्तानी मीडिया को दिया था इंटरव्यू, बोली थीं- मैं तो पाकिस्तानी भी लग सकती हूं...

2012 में दिए गए इस इंटरव्यू के बाद बेबो को पड़ोसी देश से खूब प्यार मिला था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
करीना के इस इंटरव्यू ने बॉर्डर पार जीता था फैंस का दिल
नई दिल्ली:

करीना कपूर की फैन फॉलोइंग भारत में ही नहीं बल्कि बॉर्डर पार पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी काफी है. जिस तरह भारत में हानिया आमिर समेत कई पाकिस्तानी सितारे दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हैं. इसी तरह भारतीय सितारों के लिए पाकिस्तानी दर्शकों के बीच भी काफी क्रेज हैं जिसमें करीना कपूर खान भी शामिल हैं. एक्टिंग, स्टाइल और व्यक्तिगत जीवन को लेकर पाकिस्तानी फैंस के बीच बेबो को लेकर काफी उत्सुक्ता रहती है. पाकिस्तानी शो 'गुड मॉर्निंग पाकिस्तान' की होस्ट ने करीना को इंटरव्यू के दौरान पाकिस्तानी फैंस की दीवानगी के बारे में खुलकर बताया था. 2012 में दिए गए इस इंटरव्यू के बाद बेबो को पड़ोसी देश से खूब प्यार मिला था...

'मैं तो पाकिस्तानी भी लग सकती हूं'

पाकिस्तानी शो 'गुड मार्निंग पाकिस्तान' को दिए इंटरव्यू में करीना कपूर ने यहां तक कहा था कि वह पाकिस्तानी भी लग सकती हैं. इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने फिल्मों से लेकर देशी कपड़ों के लिए अपने प्यार के बारे में भी खुलकर बातचीत की थी. शो की होस्ट शाइस्ता ने फिल्मों से लेकर सिनेमा जगत और कला से जुड़े कई सवाल किया जिसका जवाब करीना ने काफी सलीके से दिया था. इस इंटरव्यू के कई क्लिप्स आज भी सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर वायरल होते रहते हैं.
 

2012 में दिया था इंटरव्यू

साल 2012 में करीना कपूर ने अपनी फिल्म हीरोइन के प्रमोशन्स के दौरान पाकिस्तानी शो 'गुड मॉर्निंग पाकिस्तान' के लिए दुबई में इंटरव्यू दिया था. शो की होस्ट शाइस्ता लोधी ने बेबो को पाकिस्तानी फैंस के बीच उनकी लोकप्रियता को लेकर दिलचस्प बातें बताई थी. इंटरव्यू के दौरान करीना ने अपने फिल्मी सफर के दौरान मिली सफलताओं और संघर्षों पर भी बातचीत की थी. करीना कपूर के एक कमेंट-'मैं तो पाकिस्तानी भी लग सकती हूं' ने उन्हें उस समय काफी चर्चा दिलाई थी.



 

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Yogi Vs Owaisi, M फैक्टर...कैसे गेमचेंजर? | Kachehri | Shubhankar Mishra