चिट्ठी लिखकर पति ने दिया तीन तलाक, हलाला का दर्द झेलने को हुई मजबूर? इस एक्ट्रेस का सच जान खड़े हो जाएंगे रोंगटे

बड़े पर्दे की लाइट एक्शन कैमरा वाली दुनिया की चकाचौंध के पीछे हजारों गम छिपे हैं. पर्दे पर हंसते मुस्कुराते दिखने वाले एक्टर या एक्ट्रेस दर्शकों को एंटरटेन करने की पूरी कोशिश करते हैं. जबकि खुद अपने दिलो में हजारों दर्द समेटे होते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बहुत ही दर्द भरी रही इस एक्ट्रेस की जिंदगी
नई दिल्ली:

बड़े पर्दे की लाइट एक्शन कैमरा वाली दुनिया की चकाचौंध के पीछे हजारों गम छिपे हैं. पर्दे पर हंसते मुस्कुराते दिखने वाले एक्टर या एक्ट्रेस दर्शकों को एंटरटेन करने की पूरी कोशिश करते हैं. जबकि खुद अपने दिलो में हजारों दर्द समेटे होते हैं. गुजरे दौर के ऐसे बहुत से स्टार्स हैं जो इसी तरह के गम का शिकार रहे, लेकिन कभी शिकायत नहीं कर पाए. उनकी मौत के साथ ही उनकी जिंदगी के ट्रेजिक अफसानों का भी द एंड हो गया. ऐसा ही दर्द लिए इस दुनिया को महज 38 साल की उम्र में अलविदा कह गईं थीं मीना कुमारी. पर्दे की ट्रेजेडी क्वीन मीना कुमारी ने असल जिंदगी में भी बहुत दर्द झेले. दौलत शौहरत तो बहुत आसानी से मिली, लेकिन पहला प्यार मिलना मुश्किल हुआ. प्यार मिला तो उसका मुकम्मल होना मुश्किल हो गया.

खत के जरिए तीन तलाक

मीना कुमारी ने पाकीजा मूवी के डायरेक्टर कमाल अमरोही से लव मैरिज की थी. वो उनकी तीसरी बीवी थीं. अपने अब्बू से छुप कर 18 साल की मीना कुमारी ने 34 साल के कमाल अमरोही से निकाह किया, लेकिन निकाह के बाद से ही कमाल अमरोही के तेवर बदल गए. कई बार खबरें आईं कि कमाल अमरोही मीना कुमारी पर हाथ उठाते थे. उनके सेक्रेटरी तक मीना कुमारी को बेइज्जत करते थे. इससे तंग आकर मीना कुमारी कमाल अमरोही से अलग रहने लगी थीं. एक किस्सा ये भी मशहूर है कि कमाल अमरोही ने चिट्ठी के जरिए मीना कुमारी को तीन तलाक दे दिया था. हालांकि इसके बाद जो हुआ वो और भी बुरा था.

हलाला का दर्द!

कहा जाता है कि मीना कुमारी को तलाक देने के कुछ समय बाद कमाल अमरोही को गलती का अहसास हुआ और वो दोबारा उन्हें अपनी जिंदगी में बुलाने लगे. फिर से निकाहयाफ्ता होने के लिए मीना कुमारी को पहले हलाला निकाह करना पड़ा. हालांकि मीना कुमारी की बायोग्राफी मेन हूं लव्ड एंड लेफ्ट मीना कुमारी लिखने वाले लेखक विनोद ने हलाला की खबरों को फर्जी बताया है. उनके मुताबिक हलाला की बातें महज अफवाह थीं. इन सब हालातों के चलते मीना कुमारी इतने दर्द में डूबीं कि दिन रात नशे में चूर रहने लगीं. महज 38 साल की उम्र में गंभीर बीमारी से उनका निधन हो गया.

Featured Video Of The Day
Nepal Protest: नेपाल की New PM, मोदी की फैन! | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail