उत्तराखंड (Uttarakhand) में मची तबाही पर आम लोगों से लेकर सेलेब्स तक सोशल मीडिया के जरिए दुखा जता रहे हैं. अब बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Tapsee Pannu) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक वीडियो ट्वीट किया है. साथ ही उन्होंने लिखा- मनुष्य ने आपदाओं को प्रेरित किया है. जिस तरीके से जवान इस शख्स को मलबे से निकाल रहे हैं यह देखकर मेरा दिल बैठा जा रहा है. प्रकृति हमें वहीं वापस देती हैं जो हमने उसके साथ किया है. तापसी पन्नू (Tapsee Pannu) के इस ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और फैन्स खूब रिएक्शन दे रहे हैं.
तापसी पन्नू (Tapsee Pannu) के अलावा बॉलीवुड के दूसरे सेलेब्स ने भी सोशल मीडिया के जरिए दुख जताते हुए ट्वीट किया है. जहां तक तापसी पन्नू द्वारा शेयर किये गए इस वीडियो में आप देखेंगे कि मलबे के अंदर से भारतीय जवान रेस्क्यू करते हुए एक शख्स को बाहर निकालते हैं. जैसे ही शख्स बाहर निकलता है उसकी खुशी देखने लायक होती है और वह खुशी से जमीन पर गिर पड़ता है.
बता दें कि उत्तराखंड (Uttarakhand Disaster) के चमोली जिले में ग्लेशियर फटने से अलकनंदा तथा धौलीगंगा नदियों में हिमस्खलन और बड़े पैमाने पर बाढ़ आ गई है. विकराल बाढ़ के बाद गढ़वाल क्षेत्र में अलर्ट जारी कर दिया गया है.