3 करोड़ का बजट और 11 करोड़ की कमाई, 10 साल बाद अब फिर से रिलीज हो रही है बॉलीवुड ये हिट फिल्म

गुलशन देवैया, राधिका आप्टे और साईं ताम्हणकर स्टारर एडल्ट कॉमेडी फिल्म ‘हंटर’ सिनेमाघरों में फिर से रिलीज के लिए तैयार है. साल 2010 में रिलीज हुई फिल्म दस साल बाद 4 अप्रैल को सिनेमाघरों में फिर से आएगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सिनेमाघरों में री-रिलीज होगी गुलशन देवैया, राधिका आप्टे और साईं ताम्हणकर स्टारर ‘हंटर’
नई दिल्ली:

गुलशन देवैया, राधिका आप्टे और साईं ताम्हणकर स्टारर एडल्ट कॉमेडी फिल्म ‘हंटर' सिनेमाघरों में फिर से रिलीज के लिए तैयार है. साल 2010 में रिलीज हुई फिल्म दस साल बाद 4 अप्रैल को सिनेमाघरों में फिर से आएगी. मार्च 2015 में रिलीज यह फिल्म एक अव्यवस्था को तोड़ने वाली फिल्म थी, अपने बोल्ड विषय, शानदार अभिनय के लिए फिल्म को समीक्षा मिली. फिल्म में गुलशन ने एक ऐसे व्यक्ति की भूमिका निभाई, जो कामुक रहता है. अभिनेता ने कहा कि उन्हें फिल्म पर काम करने और इसके लिए ढेरों प्यार पाने में मजा आया.

उन्होंने एक बयान में कहा, " 'हंटर' 2015 से सिनेमा प्रेमियों से खूब स्नेह पाया. एक बार फिर लोगों को प्यारी फिल्म देखने के लिए सिनेमाघर जाने का मौका मिला है. सभी को दसवीं वर्षगांठ की शुभकामनाएं और मैं आपसे सिनेमाघर में मिलूंगा." राधिका ने 'हंटर' को अपने करियर की "सबसे मजेदार फिल्मों" में से एक बताया. उन्होंने कहा, "जब स्क्रिप्ट मेरे पास आई थी, तो मुझे पता था कि मुझे यह फिल्म करनी है. इतने सालों बाद री-रिलीज का यह एक अच्छा फैसला है. फिल्म ने कल्ट का दर्जा हासिल कर लिया है और मुझे खुशी है कि यह सिनेमाघरों में फिर से रिलीज हो रही है."

फिल्म में सई ताम्हणकर के किरदार का नाम ज्योत्सना है. उन्होंने याद किया कि कैसे उन्होंने इस प्रोजेक्ट को शुरू होने से कुछ दिन पहले ही साइन किया था और यह एक "स्पेशल" फिल्म बन गई. उन्होंने कहा, "शूटिंग से तीन दिन पहले ही मुझे इसके लिए कास्ट किया गया था. यह एक कल्ट फिल्म बन गई. मैं 'हंटर' का हिस्सा बनकर खुश हूं. यह एक ऐसी फिल्म थी जो अपने समय से बहुत आगे थी और मैं रोमांचित हूं कि यह अब, ऐसे दिलचस्प समय पर रिलीज हो रही है." टेलर मेड फिल्म्स, फैंटम और शेमारू ने मिलकर फिल्म को प्रोड्यूस किया. 'हंटर' के निर्देशक हर्षवर्धन कुलकर्णी हैं, जो उनकी पहली फिल्म थी. 'हंटर' 4 अप्रैल को पीवीआर आईनॉक्स में फिर से रिलीज होने के लिए तैयार है.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bihar Election Breaking News: Tejashwi Yadav को Election Commission ने भेजा Notice
Topics mentioned in this article