तरला के ट्रेलर लॉन्च पर हुमा कुरैशी ने दिखाई अपनी ताकत, Video देख लोग बोले- ओलंपिक में होती तो एक मेडल ले आतीं

जी 5 की अपकमिंग फिल्म तरला के ट्रेलर लॉन्च पर हुमा कुरैशी का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
हुमा कुरैशी का तरला के ट्रेलर लॉन्च पर वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी की फिल्म तरला ओटीटी प्लेटफॉर्म ZEE5 पर रिलीज होने वाली है, जिसका हाल ही में ट्रेलर रिलीज किया गया. वहीं इस फिल्म में वह एक मशहूर शेफ, फूड राइटर और कुकिंग शो की होस्ट तरला दलाल की जर्नी को दिखाती नजर आएंगी. इसी बीच ट्रेलर लॉन्च पर पहुंची हुमा कुरैशी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह एक शख्स को गोद में उठाते हुए नजर आ रही हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग अपना रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं. 

पैपराजी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में डेनिम आउटपिट में नजर आ रहीं एक्ट्रेस हुमा कुरैशी स्टेज पर शख्स को गोद में उठाती हुई नजर आ रही हैं. इस वीडियो को देखकर लोगों का भी रिएक्शन सामने आया है. एक यूजर ने लिखा, अगर ये ओलंपिक में होती तो एक मेडल तो ले ही आतीं. दूसरे ने लिखा, Original WWE मे भेजॉ तब समझेगा. वहीं तीसरे ने लिखा, कितनी ताकतवर महिला हैं. जबकि फैंस ने हार्ट और फायर इमोजी शेयर करते हुए अपना रिएक्शन दिया है. 

Advertisement

7 जुलाई को रिलीज होने जा रही हुमा कुरैशी की फिल्म तरला एक होममेकर की शेफ तक के सफर की कहानी बयां करती है. ट्रेलर की बात करें तो तरला दलाल के रोल में हुमा कुरैशी से शुरुआत होती है, जो कि शारिब हाशमी से छुटकारा पाने की कोशिश कर रही है, जो उससे शादी करना चाहता है. हालांकि, तरला को शारिब से शादी करनी है. लेकिन वह खुद को अधूरा महसूस करती है क्योंकि वह अपनी एक पहचान बनाना चाहती है. इसी के चलते तरला सफलता की राह पाने का रास्ता खोज लेती है, जो कि है खाना पकाना. वहीं फिर वह अपनी इस कला को पेशेवर शेफ के लेवल पर ले जाती है. यह पूरी कहानी एक सच्ची घटना पर आधारित है. 

Advertisement

जब-जब फिल्मों पर भारी पड़ी 'धार्मिक भावनाएं'

Featured Video Of The Day
BPSC Protest: Prashant Kishor ने Nitish Kumar को क्या Challenge दे डाला?