महिलाओं को लेकर 'ताऊजी' की सलाह पर भड़कीं बबीता फोगाट, तो हुमा कुरैशी ने यूं की तारीफ- देखें Video

बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) ने बबीता फोगाट (Babita Phogat) के उस वीडियो को शेयर किया है, जिसमें वो 'ताऊजी' (Tauji) को जवाब देती दिख रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) ने शेयर किया वीडियो
नई दिल्ली:

रेसलर बबीता फोगाट (Babita Phogat) ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो एक 'ताऊजी' (Tauji) की सोच पर अपनी राय देती दिख रही हैं. उनके इस वीडियो को बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) ने भी शेयर किया है और साथ ही रेसलर की जमकर तारीफ की है. वीडियो में 'ताऊजी' महिलाओं को घर पर ही रहने की सलाह दे रहे हैं. उनके इसी बयान पर बबीता फोगाट ने उन्हें अपने अंदाज में जवाब दिया है. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है.

हुमा कुरैशी ने शेयर किया बबीता फोगाट का वीडियो
हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) द्वारा शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि 'ताऊजी' कहते दिख रहे है: "एक बार जो घर से निकली छोरी तो वह निकली हाथ से, घर की इज्जत घर ही रखो, ताऊ की यह बात सै." उनके इस बयान पर बबीता फोगाट (Babita Phogat) कहती दिख रही है: "वाह ताऊ, ये कहके तू ये सोच रहा होगा कि तूने बहुत बड़ी बात की है. छोटा मुंह बड़ी बात, लेकिन छोरियां किसी से कम नहीं हैं. छोरी-छोरा दोनों जानते हैं कि समाज का मान कैसा बढ़ाते हैं. ऐसी छोटी सोच तो कोई बालक भी नहीं रखता है. ताऊ तेरी ये सोच मुझे तो समाज के लिए हानिकारक लगती है."  

हुमा कुरैशी ने की बबीता फोगाट की तारीफ
हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) ने बबीता फोगाट (Babita Phogat) के वीडियो को शेयर कर लिखा है: "हाल ही में ये ताऊजी इंटरनेट पर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. मेरा मानना ​​है कि ऐसे लोगों को कोई पहचान नहीं मिलनी चाहिए, लेकिन वे निश्चित रूप से जवाब के पात्र हैं. और बबीता जी ने उन्हें एक आदर्श जवाब दिया है. हमें आप पर गर्व है बबीता जी." बता दें कि वीडियो में दिख रहे शख्स एक एक्टर हैं, जो जी टीवी पर आने वाले शो में एक सरपंच की भूमिका निभा रहे हैं. शो में वह एक रूढ़िवादी व्यक्ति की भूमिका निभाएंगे जो पुरुषों और महिलाओं के बीच भेदभाव करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Win Against Pakistan: Raipur में Cricket Fans ने ढोल-नगाड़ों के साथ मनाया जीत का जश्न