हुमा कुरैशी पर मुर्गे ने किया हमला, वीडियो में बचकर भागती दिखीं एक्ट्रेस

हुमा कुरैशी ने अपने इंस्टा पेज पर मुर्गे के अटैक का वीडियो भी शेयर किया. इस वीडियो में आप मुर्गे का गुस्सा साफ देख सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
हुमा कुरैशी पर मुर्गे ने किया हमला!
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने सोमवार (4 अगस्त) को भूटान यात्रा की कुछ खूबसूरत यादें सोशल मीडिया पर पोस्ट कीं. मजाकिया अंदाज में एक्ट्रेस ने बताया कि वह वहां एक बार एक मुर्गे ने उन पर हमला कर दिया था जो अब उनके लिए एक 'दिलचस्प याद' बन गया है. एक्ट्रेस ने अपनी भूटान यात्रा से जुड़ी कुछ तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं. पहले वीडियो में, वह एक म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट बजाने की कोशिश कर रही हैं. इस वीडियो के कैप्शन में हुमा ने लिखा, "मैं 'सिंपली भूटान म्यूजियम' में  म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट बजाने की कोशिश कर रही हूं.

दूसरी और तीसरी तस्वीर में वह अपनी किताब 'जेबा' के साथ दिख रही हैं. उन्होंने बताया कि वह भूटान में आयोजित होने वाले वार्षिक कार्यक्रम 'भूटानइकोस' में अपनी किताब के लिए आई हुई हैं. एक्ट्रेस ने भूटान के एक्टर केली दोरजी का शुक्रिया अदा करते हुए कहा, "इस शानदार अनुभव को यादगार बनाने के लिए आपका शुक्रिया."

आखिरी वीडियो में हुमा एक मुर्गे का पीछा करते हुए दिख रही हैं. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, "मेरी इस यात्रा की सबसे मजेदार बात... पुनाखा ड्जोंग में एक मुर्गे ने मुझ पर हमला कर दिया. यह मेरी गलती थी क्योंकि मैं उसके घर में थोड़ी शरारत कर रही थी."

दूसरी तरफ हुमा कुरैशी की थ्रिलर फिल्म 'बयान' को आधिकारिक तौर पर प्रतिष्ठित टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (टीआईएफएफ) 2025 के लिए चुना गया है. विकास रंजन मिश्रा के निर्देशन में बनी बयान' इस श्रेणी में शामिल एकमात्र भारतीय फिल्म है. फिल्म में सीनियर एक्टर चंद्रचूड़ सिंह और सचिन खेडेकर के साथ-साथ परितोष सैंड, अविजित दत्त, विभोर मयंक, संपा मंडल, स्वाति दास, अदिति कंचन सिंह और पैरी छाबड़ा शामिल हैं.

इसकी घोषणा के बाद एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने कहा कि यह फिल्म उनके लिए एक सपने के सच होने जैसा है, क्योंकि इसमें उन्हें ऐसा किरदार निभाने का मौका मिला है जिसे वह लंबे समय से करना चाहती थीं. 'बयान' फिल्म का प्रीमियर पहली बार दुनिया के सामने टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के 'डिस्कवरी सेक्शन' में होगा. ये ऐसा सेक्शन है जिसमें जो क्रिस्टोफर नोलन, अल्फोंसो क्वारोन और बैरी जेनकिंस जैसे प्रतिष्ठित फिल्ममेकर्स की फिल्में दिखाई जा चुकी हैं.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: पाकिस्तान को लेकर क्या बोले अमित शाह? | Amit Shah Interview | Rahul Kanwal