हम दिल दे चुके सनम का BTS वीडियो आया सामने, सेट पर यूं मस्ती करते थे सलमान-ऐश्वर्या

आपको बता दें कि ये वो समय था जब सलमान खान और ऐश्वर्या राय करीब थे और दोनों के अफेयर की चर्चा हर ओर थी. फिल्म में भी उनकी केमेस्ट्री साफ नजर आई. इस बीटीएस वीडियो में भी आप उस केमेस्ट्री को देख सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हम दिल दे चुके सनम का BTS वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की कल्ट मूवी ‘हम दिल दे चुके सनम' को रिलीज हुए 24 साल से अधिक का समय बीत चुका है. फिल्म में सलमान खान, अजय देवगन और ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपनी एक्टिंग के हुनर से दर्शकों को अपना दीवाना बना लिया था और बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. फिल्म दर्शकों के साथ ही क्रिटिक्स को भी पसंद आई. फिल्म के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने जिस तरह सिनेमा की भव्यता को दिखाया, ऐसा पहले नजर नहीं आया था. फिल्म का एक बीटीएस वीडियो वायरल हो रहा है, जो आपको फिर से उन दिनों में ले जाएगा.

हम दिल दे चुके सनम का BTS वीडियो 

इस बिहाइंड द सीन वीडियो में फिल्म के मेकिंग के दौरान के ढेरों अनदेखे लम्हें नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक-एक सीन को परफेक्शन देने के लिए संजय लीला भंसाली अपनी जी जान लगा रहे हैं. फिल्म के स्टार्स अजय, सलमान और ऐश्वर्या भी भरपूर मेहनत करते दिखते हैं और साथ में मस्ती करते भी नजर आते हैं. इसके साथ ही में दिखती है सलमान और ऐश्वर्या की जबरदस्त केमेस्ट्री.

Advertisement

आपको बता दें कि ये वो समय था जब सलमान खान और ऐश्वर्या राय करीब थे और दोनों के अफेयर की चर्चा हर ओर थी. फिल्म में भी उनकी केमेस्ट्री साफ नजर आई. इस बीटीएस वीडियो में भी आप उस केमेस्ट्री को देख सकते हैं. एक दूसरे के साथ को एन्जॉय करते हुए सलमान और ऐश्वर्या ने फिल्म में जान डाल दी थी. खबरों के अनुसार ऐश्वर्या से अलग होने के बाद एक बार सलमान फिल्म के सॉन्ग तड़प-तड़प को सुन कर सच में रो पड़े थे. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Ken Betwa Link: Bundelkhand का सूखा कितना मिटेगा, Panna Tiger Reserve कितना डूबेगा?