'हम आपके हैं कौन' की शूटिंग का BTS वीडियो आया सामने, सीन खत्म होते ही माधुरी ने गुस्से में सलमान संग किया था कुछ ऐसा

'हम आपके हैं कौन' का सलमान खान और माधुरी दीक्षित का एक पुराना वीडियो सामने आया है जिसे देखने के बाद माधुरी और सलमान की केमेस्ट्री को लेकर फैन्स हैरान हो गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हम आपके हैं कौन फिल्म का सलमान माधुरी का BTS वीडियो
नई दिल्ली:

हिंदी सिनेमा की आइकॉनिक फैमिली ड्रामा फिल्म ‘हम आपके हैं कौन' को 30 साल पूरे हो चुके हैं, लेकिन इस फिल्म की लोकप्रियता आज भी बरकरार है. सलमान खान और माधुरी दीक्षित की यह सुपरहिट फिल्म अपने सॉन्ग, स्टोरी और इमोशनल सीन्स के लिए पहचानी जाती है. कुछ समय पहले ही फिल्म की शूटिंग का एक थ्रोबैक बीटीएस (बिहाइंड द सीन्स) वीडियो सोशल मीडिया पर आया है. जिसने फैन्स को हैरान कर दिया है. इस वीडियो में एक डांस सीन की शूटिंग के बाद माधुरी दीक्षित को गुस्से में सलमान खान का हाथ झटकते देखा गया है, जिसके बाद यूजर्स इसे लेकर कुछ कमेट कर रहे हैं.

वीडियो में सलमान और माधुरी एक गाने की धुन पर नाचते नजर आ रहे हैं. दोनों कभी एक-दूसरे की आंखों में देखकर डांस करते हैं, तो कभी हाथ में हाथ डालकर पोज देते हैं. यह सीन दो शॉट में फिल्माया गया है. जैसे ही सीन खत्म होता है, माधुरी दीक्षित के एक्सप्रेशन चेंज हो जाते हैं और वो एकदम से चली जाती हैं. इसके बाद सलमान उसी स्टेप में स्टैच्यू की तरह खड़े रहते हैं. तभी लक्ष्मीकांत बेर्डे सलमान के हाथ में अपना हाथ डाल देते हैं. वह लक्ष्मीकांत को देखकर चौंक जाते हैं और पूरा माहौल मजेदार हो जाता है.

इस वीडियो में माधुरी दीक्षित और सलमान खान के बीच हुए इस सीन को पब्लिक ने भी नोट किया है. एक यूजर ने कमेंट किया है कि माधुरी को शुरुआत और माधुरी को अंत, दोनों में देखें. एक यूजर ने कहा है कि माधुरी किस तरह सलमान खान के हाथ को झटककर गईं. इस वीडियो पर फैन्स के कई तरह के कमेंट आए हैं और कई सलमान खान को लेकर मजेदार बातें भी रहे हैं. 

हम आपके हैं कौन 5 अगस्त 1995 को रिलीज हुई थी और इसे राजश्री प्रोडक्शन ने बनाया था. सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बनी यह फिल्म भारतीय सिनेमा की सबसे सफल फिल्मों में से एक है. इसके गाने आज फैन्स के फेवरिट हैं. छह करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 111 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. 

Featured Video Of The Day
Breaking News: Bihar के मोकामा में जन सुराज समर्थक की हत्या, Anant Singh के समर्थकों पर आरोप
Topics mentioned in this article