'हम आपके हैं कौन' की रेणुका शहाणे ने शादी सीजन में एक बार फिर किया 'लो चली मैं' गाने पर डांस, जमकर वायरल हो रहा VIDEO 

हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है की एक बार फिर फैन्स की पूजा यानी की रेणुका शहाणें इसी गाने पर देवोलीना के साथ मिलकर जमकर डांस करती दिखाई दे रही हैं

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
'हम आपके हैं कौन' की रेणुका शहाणे ने शादी सीजन में एक बार फिर किया 'लो चली मैं' गाने पर डांस
नई दिल्ली:

हम आपके हैं कौन फिल्म आज भी लोगों को याद है और आज भी लोग इस फिल्म को देखना पसंद करते हैं. वहीं फिल्म में माधुरी दीक्षित की बहन पूजा का किरादार रेणुका शहाणे ने निभाया था. उन्होंने फिल्म में अपने शानदार अभिनय से जान डाल दी थी. इस फिल्म के साथ ही फिल्म का गाना 'लो चली मैं अपने देवर की बारात लेकर लो चली मैं' काफी पॉपुलर हुआ था. आज भी शादियों में इसी गाने पर भाभियां डांस करना पसंद करती हैं. 

वहीं हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है की एक बार फिर फैन्स की पूजा यानी की रेणुका शहाणे इसी गाने पर देवोलीना के साथ मिलकर जमकर डांस करती दिखाई दे रही हैं सालों बाद भी रेणुका के चेहरे पर इस गाने के बजते ही वही चमक देखी जा सकती है. 

Advertisement

एक फैन ने कमेंट करते हुए कहा क्या बात है मैम इसी का इंतजार था. तो वहीं दूसरे फैन ने बोला आज भी आप वैसी ही हैं आप नहीं बदलीं. तो वहीं एक फैन ने कहा इस गाने के बजते ही हमेशा आपकी याद आती है. आपको बता दें की सोशल मीडिया पर फैन्स को उनका ये वीडियो बेहद पसंद आ रहा है. 

Advertisement

VIDEO:नुसरत भरुचा फिल्‍म 'जनहित में जारी' के प्रमोशन में व्‍यस्‍त

Featured Video Of The Day
Punjab Blast News: Jalandhar में Manoranjan Kalia के घर हुए धमाके पीछे ISI का हाथ- सूत्र