ऋतिक रोशन के जन्मदिन पर मां पिंकी ने लिखा दिल छू लेने वाला नोट, बोलीं- तुम्हारा दिल इतना साफ है कि...

बॉलीवुड के हैंडसम हंक ऋतिक रोशन जिनके स्टाइल, फैशन और फिटनेस को लोग फॉलो करना पसंद करते हैं. बता दें कि आज ऋतिक अपना 48 वां जन्मदिन मना रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
ऋतिक रोशन के जन्मदिन पर मां पिंकी ने लिखा दिल छू लेने वाला नोट
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के हैंडसम हंक ऋतिक रोशन जिनके स्टाइल,  फैशन और फिटनेस को लोग फॉलो करना पसंद करते हैं. बता दें कि आज ऋतिक अपना 48  वां जन्मदिन मना रहे हैं. फैंस, सेलेब्स उनके इस खास दिन पर जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं, लेकिन एक बधाई ऐसी भी है जिसने ऋतिक को भी इमोशनल कर दिया है जी हां, उनके इस खास दिन पर मां पिंकी ने भी उनके लिए एक खास नोट लिखा है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

मां ने लिखा दिल छू लेने वाला नोट 
ऋतिक रोशन की मां पिंकी रोशन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी ऋतिक के साथ तस्वीर साझा करते हुए कहा- 'चांद और बेटा, जैसे की मां और उनका बेटा. हैप्पी बर्थडे डुग्गू, तुम्हारा जन्म दूसरों को खुशी देने के लिए हुआ है. तुम्हारी आंखों में कोई भी बन सकता है. तुम्हारा दिल इतना साफ है कि लोग तुम्हें प्रेरणा मानते हैं लोग तुम्हें फॉलो करना पसंद करते हैं. तुम अपने आप में ही एक इंस्टिट्यूशन हो. तुम लाखों लोगों को इंस्पायर करते हो. लोग तुम्से प्यार करते हैं. मैं प्रार्थना करती हूं कि यह तुम्हारा सबसे अच्छा जन्मदिन हो. एक स्टार ने जन्म लिया था. 10-1-74 को' 

इस प्रोजेक्ट में आएंगे नजर 
आपको बता दें कि ऋतिक ने हाल ही में एक एक डॉग गोद लिया है. जिसकी वीडियो उन्होंने अपने इस्टा पेज पर डाली है. काम की बात करें तो पिछली बार उन्हें टाइगर श्रॉफ के साथ 'वॉर' फिल्म में देखा गया था. वहीं वे अब विक्रम वेदा की फिल्म 'फाइटर' की शूटिंग में बिजी हैं. 

Featured Video Of The Day
Constitution Amendment Bill | Shashi Tharoor ने फिर लिया Congress से अलग स्टैंड, क्या कहा? सुनिए...