ऋतिक रोशन करेंगे Krrish 4 का डायरेक्शन, पापा राकेश रोशन ने किया ऐलान तो गर्लफ्रेंड सबा आजाद का यूं आया रिएक्शन

राकेश रोशन ने जाने माने एक्टर थे. बाद में वह निर्देशन में आए और कई हिट फिल्में दी. 90 के दशक में  बतौर  सहायक निर्देशक अपने करियर की शुरुआत करने वाले उनके बेटे  ऋतिक रोशन ने फिल्मों में बतौर हीरो काम किया. उन्होंने एक से बढ़ कर एक हिट फिल्में दी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ऋतिक रोशन करेंगे Krrish 4 का डायरेक्शन
नई दिल्ली:

राकेश रोशन ने जाने माने एक्टर थे. बाद में वह निर्देशन में आए और कई हिट फिल्में दी. 90 के दशक में  बतौर  सहायक निर्देशक अपने करियर की शुरुआत करने वाले उनके बेटे  ऋतिक रोशन ने फिल्मों में बतौर हीरो काम किया. उन्होंने एक से बढ़ कर एक हिट फिल्में दी. हालांकि अब वह पर्दे के पीछे रहकर काम करना चाहते हैं. अब वह  कृष 4 का निर्देशन करेंगे. यह फिल्म ऋतिक की बतौर निर्देशक पहली फिल्म होगी. यह जानकारी फिल्म निर्माता राकेश रोशन ने दिया. अपने बेटे, जिसे वे प्यार से "डुग्गू" कहते हैं, उनके साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए  राकेश ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "डुग्गू 25 साल पहले मैंने तुम्हें एक अभिनेता के रूप में लॉन्च किया था.. और आज फिर 25 साल बाद तुम्हें दो फिल्म निर्माता आदित्य चोपड़ा और मैं अपनी सबसे महत्वाकांक्षी फिल्म कृष 4 को आगे बढ़ाने के लिए एक निर्देशक के रूप में लॉन्च कर रहे हैं. शुभकामनाओं और आशीर्वाद के साथ इस नए रोल  में तुम्हें सफलता की शुभकामनाएं." 

इससे उनके फैंस काफी एक्साइटेड हैं. ऋतिक की गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस सबा आज़ाद ने राकेश रोशन के इंस्टाग्राम पोस्ट को रीपोस्ट करते हुए "हां" लिखा. उसके बाद दिल वाले इमोजी लगाए. ऋतिक की बहन सुनैना ने भी अपनी खुशी जाहिर की और लिखा, "क्रिश अपनी शुरुआत से ही पापा और डुग्गू का ड्रीम प्रोजेक्ट रहा है और उन्हें इस विजन को आगे बढ़ाते हुए देखना मुझे बेहद गर्व से भर देता है. मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकती कि डुग्गू को क्रिश4 के लिए निर्देशक की भूमिका में देखकर मैं कितनी उत्साहित हूं. आपके लिए यह एक और शानदार उपलब्धि है और मुझे इससे ज्यादा गर्व नहीं हो सकता."

क्रिश 4 का निर्माण यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) और राकेश रोशन के बीच सहयोग से होगा.इस बहुप्रतीक्षित फिल्म की शूटिंग अगले साल की शुरुआत में शुरू होने वाली है, जिसके बारे में जल्द ही और जानकारी दी जाएगी. इससे पहले, एएनआई के साथ एक बातचीत में राकेश रोशन ने कहा, क्रिश 4 "लगभग तैयार" है और वह बहुत जल्द इसकी घोषणा करेंगे.

राकेश रोशन द्वारा 2003 में लॉन्च की गई क्रिश फ्रैंचाइज़ भारतीय सिनेमा का एक प्रतिष्ठित हिस्सा बन गई है. इस सीरीज़ की शुरुआत कोई... मिल गया (2003) से हुई थी, जिसमें रोहित मेहरा और उनके एलियन दोस्त का किरदार दिखाया गया था. इसके बाद कृष (2006) और कृष 3 (2013) आई. 
 

Featured Video Of The Day
Greater Noida Dowry Case: दहेज के लिए महिला को जिंदा जलाया, बहन ने क्या कुछ बताया? | Exclusive