ऋतिक रोशन एक बार फिर 'वॉर 2' के साथ धमाकेदार वापसी करने वाले हैं. 'फाइटर' के बाद ये उनका सबसे बड़ा प्रोजेक्ट माना जा रहा है. इस बार भी ऋतिक अपने चर्चित किरदार मेजर कबीर धालीवाल के रोल में नजर आएंगे. इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं 'ब्रह्मास्त्र' फेम अयान मुखर्जी. गौरतलब है कि इस बार फिल्म में सिर्फ ऋतिक ही नहीं, बल्कि साउथ सुपरस्टार जूनियर NTR, कियारा आडवाणी और अनिल कपूर भी नजर आएंगे. एक तरफ जहां फिल्म का बजट 400 करोड़ रुपये बताया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ इसकी कास्ट को मिलने वाली फीस भी चर्चा का विषय बनी हुई है.
ऋतिक को मिली 50 करोड़ की एडवांस फीस
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऋतिक रोशन को 'वॉर 2' के लिए 50 करोड़ रुपये की एडवांस फीस दी गई है. इतना ही नहीं, यशराज फिल्म्स के साथ उनका एक प्रॉफिट शेयरिंग डील भी है. यानी फिल्म रिलीज के बाद जो भी प्रॉफिट होगा, उसमें से हिस्सा ऋतिक को मिलेगा. यह डील शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान जैसे बड़े स्टार्स को ही मिलती है, और अब ऋतिक भी इस खास लिस्ट में शामिल हो गए हैं.
जूनियर NTR की फीस सबसे ज्यादा
जहां ऋतिक को 50 करोड़ मिले हैं, वहीं जूनियर NTR ने 70 करोड़ रुपये की भारी-भरकम फीस ली है. यह किसी डेब्यू बॉलीवुड फिल्म के लिए अब तक की सबसे बड़ी रकम मानी जा रही है. जबकि कियारा आडवाणी को इस फिल्म के लिए 15 करोड़ रुपये और अनिल कपूर को 10 करोड़ रुपये दिए गए हैं.
बजट और ट्रेलर ने बढ़ाया हाइप
400 करोड़ के बजट में बन रही 'वॉर 2' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ और इसे लेकर फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह है. ऋतिक का एक्शन अवतार और नए चेहरे फिल्म को और भी खास बना रहे हैं.