2000 के दशक में ऐसे दिखती थीं ऐश्वया, करीना, प्रीति....पुरानी फोटोज वायरल, देख कर फैंस बोले- ऐसी मासूमियत अब कहां...

2000 के दशक में कई बॉलीवुड सेलेब्स ने इंडस्ट्री में एंट्री की थी. उन सेलेब्स की पुरानी फोटोज देख लेंगे तो पहचान पाना मुश्किल होगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
2000 के दशक में इन स्टार्स ने की थी बॉलीवुड में एंट्री
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में हर साल कई सेलेब्स आते हैं और अपनी किस्मत आजमाते हैं. 80-90 के दशक की तरह 2000 के दशक में कई सितारों ने एंट्री की थी और वो आते ही छा गए थे. इन बॉलीवुड सेलेब्स को फैंस ने बहुत पसंद किया था. इस लिस्ट में ऋतिक रोशन, उदय चोपड़ा, करीना कपूर समेत कई सितारे हैं. अगर आप इन सितारों की पुरानी फोटोज देख लेंगे तो पहचान नहीं पाएंगे. उनके चेहरे पर अलग ही मासूमियत नजर आ रही है और उनका लुक पूरी तरह से बदला हुआ है. इन सितारों की पुरानी फोटोज वायरल हो रही हैं. आइए आपको इन एक्टर्स की पुरानी फोटोज दिखाते हैं..

Some of early 2000s stars from their teenaged days. Can you recognize all of them?
byu/Fantastic_Garlic_227 inBollyBlindsNGossip

पुरानी फोटोज हुई वायरल
सबसे पहली फोटो ऋतिक रोशन की है. ऋतिक को अगर पुराने दिनों में देख लेंगे तो पहचान पाना थोड़ा मुश्किल होगा. वो पार्क में पोज देते नजर आ रहे हैं. इसके अलावा वो दूसरी फोटो में दोस्त उदय चोपड़ा के साथ नजर आ रहे हैं. ऋतिक के लुक के पहले भी लोग उतने ही फैन थे जितने अब हैं. दूसरी फोटो करीना कपूर की है. करीना चबी और क्यूट लग रही हैं.  अब और पुरानी फोटोज में जमीन आसमान का फर्क है. करीना के शॉर्ट बाल और हेयरबैंड बहुत प्यारा लग रहा है. इसके अलावा ऐश्वर्या राय की भी एक क्यूट सी फोटो नजर आ रही है. 

मैडी के लोग हैं दीवाने
रहना है तेरे दिल में का मैडी हर किसी को याद है. आर माधवन ने मैडी बनकर लोगों का दिल जीत लिया था. माधवन पुरानी फोटो में भी उतने ही हैंडसम लग रहे हैं. उन्होंने ब्लेजर पहना हुआ है और पतले लग रहे हैं. मगर उनका लुक अभी भी वैसा ही है. अमिताभ बच्चन की अपनी फैमिली के साथ फोटो वायरल हो रही है. इस फोटो में बिग बी और जया बच्चन को तो आप पहचान लेंगे लेकिन अभिषेक बच्चन और श्वेता बच्चन को पहचान पाना थोड़ा मुश्किल है. दोनों एक दम पहचान में नहीं आ रहे हैं लेकिन उनके चेहरे पर मासूमियत पूरी झलक रही है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Kanwar Yatra: हिंदुओं को बदनाम करने के लिए भेष बदलकर की गई आगजनी- CM Yogi | NDTV India