ऋतिक रौशन और सुजैन खान के दोनों बेटे चर्चा में रहते हैं. ऋतिक-सुजैन अक्सर अपने बच्चों के साथ अपनी तस्वीरें साझा करते हुए भी नजर आते हैं. आज रेहान रोशन अपना 17वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर सुजैन खान ने अपने बेटे के लिए एक दिल छू लेने वाला पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वहीं ऋतिक और सुजैन के यंग बेटे रेहान को देखकर फैन्स भी हैरान रह गए हैं. रेहान के लुक को देखने के बाद लोग उनकी तारीफ करने से रोक नही पा रहे हैं. साथ ही उन्हें पोस्ट पर जन्मदिन की ढेरों बधाइयां भी दे रहे हैं.
सुजैन ने रेहान का एक वीडियो कोलाज शेयर किया है. इसमें रेहान के बचपन से लेकर अभी तक की जर्नी दिखाई गई है. इसे शेयर करते हुए सुजैन खान ने कैप्शन दिया है, 'मेरी लाइफ के सबसे ब्राइटेस्ट लाइट, हैप्पी बर्थडे माय रे. मुझे पता है कि भगवान भी मुझे हद से ज्यादा प्यार करते हैं क्योंकि उन्हें मुझे तुम्हे दिया है. बहुत बहुत गर्व है तुम पर.' सुजैन खान के इस पोस्ट पर आम लोग से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक कमेंट कर रहे हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है, "हैप्पी बर्थडे बिग बॉय". तो वहीं जाएद खान ने लिखा है, "हैप्पी बर्थडे माय डार्लिंग बिग बॉय रेहान. हम सबको तुम पर गर्व है रॉकस्टार". कुछ यूजर्स तो रेहान के लुक्स पर भी कमेंट करते नजर आए. एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है, "ये तो दूसरा डुग्गु है बॉलीवुड का". बता दें, फिल्म इंडस्ट्री में ऋतिक को प्यार से डुग्गू भी बुलाते हैं.