बॉलीवुड के मशहूर एक्टर ऋतिक रोशन के बेटे रेहान रोशन अपने लेटेस्ट लुक को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. रेहान अब बड़े हो गए हैं और उनका स्टाइलिश लुक देखकर फैंस भी हैरान रह गए हैं. रेहान के 17वें जन्मदिन पर उनकी मां सुजैन खान ने एक वीडियो शेयर किया था, जो कि एक बार फिर से वायरल हो रहा है. रेहान के लुक को देखने के बाद लोग उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नही पा रहे हैं. इसके साथ ही रेहान की कुछ तस्वीरें भी इंटरनेट पर धूम मचा रही हैं.
सुजैन ने रेहान के बर्थडे पर इस वीडियो को शेयर किया था. इसमें रेहान के बचपन से लेकर अभी तक की जर्नी दिखाई गई है. इसे शेयर करते हुए सुजैन ने कैप्शन दिया था, 'मेरी लाइफ के सबसे ब्राइटेस्ट लाइट, हैप्पी बर्थडे माय रे. मुझे पता है कि भगवान भी मुझे हद से ज्यादा प्यार करते हैं क्योंकि उन्हें मुझे तुम्हे दिया है. बहुत बहुत गर्व है तुम पर.'
आप देख सकते हैं कि इस वीडियो के शुरुआत में रेहान एकदम कैजुअल लुक में दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने एक सिंपल टी-शर्ट और जींस पहनी है, जिसमें वह काफी कॉंफिडेंट नजर आ रहे हैं. गौरतलब है कि रेहान का चेहरा बिल्कुल अपने पिता ऋतिक रोशन पर गया है. रेहान अब पहले से ज्यादा मैच्योर और स्मार्ट नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनकी कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं और फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं. लोग कह रहे हैं कि कुछ ही समय में रेहान बॉलीवुड के आगे सुपरस्टार होंगे.