अग्निपथ फिल्म की ये बच्ची अब है 28 साल की ग्लैमरस लड़की, लेटेस्ट फोटो देख ऋतिक की छोटी बहन को पहचान नहीं पाए फैंस 

अग्निपथ में ऋतिक रोशन की बहन शिक्षा उर्फ कनिका तिवारी 28 साल की हो गई हैं और अब इनका लुक सिर से लेकर पैर तक पूरा बदल गया है. उनकी लेटेस्ट फोटो देखने के बाद फैन्स उन्हें पहचान नहीं पा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
अग्निपथ में ऋतिक रौशन की बहन बनी थीं कनिका तिवारी
नई दिल्ली:

ऋतिक रोशन और प्रियंका चोपड़ा की फिल्म अग्निपथ में कनिका तिवारी अपने शानदार काम के लिए जानी जाती हैं. इस फिल्म में ऋतिक, प्रियंका की जोड़ी को खूब सराहा गया था. साथ ही फिल्म में ऋतिक की बहन शिक्षा ने फिल्म में चार चांद लगा दिए थे. बता दें कि ऋतिक की रील लाइफ बहन शिक्षा उर्फ कनिका तिवारी का लुक अब पूरी तरह बदल गया है. सोशल मीडिया पर कनिका की तस्वीरें देख फैंस भी अपनी आंखों पर विश्वास नहीं कर पा रहे हैं. कनिका अब इतनी खूबसूरत और ग्लैमरस हो गई हैं कि फैन्स उन्हें फिल्मों में बतौर लीड एक्ट्रेस देखने को बेताब नजर आ रहे हैं.

अग्निपथ में ऋतिक रोशन की बहन शिक्षा उर्फ कनिका तिवारी 28 साल की हो गई हैं और अब इनका लुक सिर से लेकर पैर तक पूरा बदल गया है. जब कनिका फिल्म अग्निपथ में नजर आई थीं तब उम्र में बहुत छोटी थीं. सोशल मीडिया पर कनिका की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसमें उनका लुक एक दम डिफरेंट लग रहा है. कनिका तिवारी की लेटेस्ट तस्वीरें देख फैंस अपनी आंखों पर विश्वास ही नहीं कर पा रहे हैं कि यह वही मासूम बच्ची है. 

Advertisement

जब कनिका इस फिल्म का हिस्सा थीं, तब वे अपनी 10वीं की परीक्षा की तैयारी कर रही थीं. आपको बता दें कि कनिका टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी की कजिन हैं. कनिका के फिल्मी करियर की बात करें तो 'अग्निपथ' के अलावा बॉय मीट्स गर्ल, रंगन स्टाइल और अवी कुमार में नजर आ चुकी हैं. तो आपको कैसा लगा कनिका का ये ट्रांसफॉर्मेशन? हमें कमेंट कर जरूर बताएं.

Advertisement

(Except for the headline, this story has not been edited by NDTV staff and is published from a press release)

Featured Video Of The Day
Justice BV Nagarathna ने सुनाई 2 वकीलों की रोचक कहानी, एक बने राष्ट्रपति तो दूसरे CJI | EXCLUSIVE