टाइगर श्रॉफ के साथ इस फिल्म में नजर आएंगी ऋतिक रोशन की बहन, गोविंदा से है कनेक्शन

ऋतिक रोशन की बहन पशमीना रोशन जल्द ही टाइगर श्रॉफ के साथ एक फिल्म में नजर आने वाली हैं. उनके साथ सारा अली खान भी होंगी.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
टाइगर श्रॉफ के साथ इस फिल्म में नजर आएंगी ऋतिक रोशन की बहन, गोविंदा से है कनेक्शन
ऋतिक रोशन और पशमीना रोशन
नई दिल्ली:

कुछ दिन पहले खबर आई थी कि पशमीना रोशन को अपना दूसरा प्रोजेक्ट मिल गया है. बताया जा रहा था कि वह टाइगर श्रॉफ के लव इंट्रेस्ट के रोल में होंगी. लेकिन अब हिंदुस्तान टाइम्स ने इस पर एक अपडेट शेयर की है. पता चला है कि फिल्म का नाम 'हीरो नंबर वन है'. इस फिल्म में केवल एक नहीं बल्कि दो हीरोइन होंगी. पशमीना के अलावा इस फिल्म में सारा अली खान भी होंगी.

एक सोर्स ने बताया, "प्रोजेक्ट में सारा और पश्मीना टाइगर के साथ लीड एक्ट्रेसेज के तौर पर हैं और पश्मीना उनकी लवर का रोल निभाएंगी." उन्होंने बताया कि यह फिल्म एक्शन-ड्रामा कैटेगरी से है...साथ ही साइंस का एक टच भी है. नाम से ऐसा लग रहा है कि यह फिल्म गोविंदा की हीरो नंबर - 1 से इंस्पायर्ड है हालांकि यह फिल्म गोविंदा की ओरिजनल क्लासिक का "न तो रीमेक है और न ही सीक्वल".

ये फिल्म जगन शक्ति के डायरेक्शन में बनेगी जिन्होंने पहले मिशन मंगल बनाई थी. खबर है कि हीरो नंबर - 1 अगले साल की शुरुआत तक फ्लोर पर होगी. “हालांकि शूटिंग जनवरी 2024 में लंदन में शुरू होगी. टाइगर ने पहले ही एक एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग कर ली है और सारा और पश्मीना अगले साल ही उनके साथ जुड़ेंगी.” सोर्स ने इशारा देते हुए कहा कि यह वाशु भगनानी के साथ टाइगर का लास्ट प्रोजेक्ट हो सकता है. दरअसल टाइगर ने भगनानी के प्रोडक्शन हाउस के साथ तीन फिल्मों का कॉन्ट्रैक्ट किया था और गणपत और बड़े मियां छोटे मियां के बाद हीरो नंबर 1 उनका तीसरा कोलैबोरेशन है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Headlines: Delhi-NCR Rain | Andhra Liquor Case | Rajasthan Flood | Himachal Rain Alert