ऋतिक रोशन और उनकी एक्स वाइफ सुजैन आए दिन सुर्खियों में रहते हैं. भले ही दोनों अलग हो गए हैं और अलग -अलग पार्टनर्स के साथ लाइफ बिता रहे हैं, लेकिन एक दूसरे पर प्यार लुटाने का मौका नहीं छोड़ते. ऋतिक रोशन ने इंस्टा अकाउंट पर लेटेस्ट स्टोरी में सुजैन की काफी तारीफ की है. उन्होंने अपनी एक्स वाइफ सेलिब्रिटी इंटीरियर डिजाइनर सुजैन खान को उनके नए बिजनेस के लिए काफी उत्साहित किया है. ऋतिक ने सुजैन के इंस्टाग्राम पोस्ट को शेयर किया है, जहां उन्होंने अपने नए प्रोजेक्ट की घोषणा की है.
उन्होंने लिखा,''अपने आप को ऐसे लोगों के आस पास रखें, जिनके पास अच्छी ऊर्जा है और अपनी दुनिया को रोशन करते हुए देखें. इसके साथ उन्होंने हैसटैग लिखा है, About Last Night .
ऋतिक ने सबसे पहले उनके पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, "बहुत-बहुत बधाई सुजैन ये तो कमाल है. इसके बाद उन्होंने सुज़ैन की पोस्ट वाली एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की और लिखा, “सुज़ैन आप पर बहुत गर्व है. आप एक सुपरस्टार हैं"
बता दें कि शादी के 13 साल बाद ऋतिक और सुजैन 2014 में अलग हो गए. हालांकि, अलग होने के बाद भी कपल की दोस्ती पर कोई असर नहीं पड़ा है. वे अपने दो बेटों के को – पेरेंट्स हैं. दोनों अक्सर पार्टी करते हुए एक दूसरे के साथ फोटो शेयर करते रहते हैं.
सुजैन ने पिछल साल दिसंबर में अर्सलान गोनी के साथ अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था. दूसरी ओर, ऋतिक रोशन के सबा आजाद को डेट करने की अफवाह है. दोनों अक्सर साथ नजर आते हैं. वे हाल ही में करण जौहर के बर्थडे बैश में भी एक साथ दिखे थे.
वर्कफ्रंट की बात करें तो ऋतिक तमिल सुपरहिट फिल्म की हिंदी रीमेक विक्रम वेधा में दिखाई देंगे. ऋतिक फिल्म में वेधा के रोल में हैं. मूल फिल्म में इस रोल में विजय सेतुपति हैं.