ऋतिक रोशन ने शेयर की 29 साल पुरानी फोटो, सलमान खान और शाहरुख खान संग करण अर्जुन के सेट पर खुद को बताया यंग कबीर  

एक्टर ऋतिक रोशन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वह अपने डेब्यू से भी पहले ‘करण अर्जुन’ फिल्म के सेट पर शाहरुख खान और सलमान खान के साथ नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ऋतिक रोशन ने करण अर्जुन के सेट से अपनी फोटो
नई दिल्ली:

फिल्म इंडस्ट्री के सफल और डैशिंग एक्टर ऋतिक रोशन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर ‘करण अर्जुन' फिल्म के सेट से अपना शानदार अनुभव शेयर किया है. इस दौरान उन्होंने सलमान खान और शाहरुख खान का भी जिक्र किया. इंस्टाग्राम पर एक पुरानी तस्वीरें शेयर कर ‘वॉर' अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, “करण अर्जुन का अनुभव. हां, मैं करण और अर्जुन के साथ एक यंग कबीर की तरह दिखता हूं. एक असिस्टेंट के रूप में, मुझे याद है कि रिलीज के दिन मिनर्वा मुख्य थिएटर था और यहीं पर फिल्म रिलीज होनी थी. मैं और डैड के दूसरे असिस्टेंट अनुराग (व्हाइट स्वेटशर्ट में दूसरी तस्वीर) ने रिलीज से पहले प्रिंट की स्क्रीनिंग की और हम सभी इस बात से बेहद निराश हो गए थे कि प्रिंट डार्क और नीरस लग रहा था."

ऋतिक ने कहा, "हमने पूरी स्क्रीन को वॉश किया और जब गंदगी हट गई तब हमने मैनेजर को यह कहते हुए सुना कि आज 15 साल के बाद यह स्क्रीन वॉश हुई है.” एक और मजेदार तथ्य का जिक्र करते हुए ऋतिक ने कहा, “ ‘भांगड़ा पाले' गाने के दौरान शाहरुख खान और सलमान खान की एक टीम ने देर रात सरिस्का से दिल्ली कार से जाने का फैसला लिया और सुबह तक वापस आने का वादा किया. मैं इस बात से हैरान रह गया और उन्हें रोकने के लिए कार के बोनट पर कूद पड़ा. दरअसल, कॉल का समय सुबह 6 बजे था और मुझे यह पक्का करना था कि मेरे डैड (राकेश रोशन) को कोई दिक्कत न हो और काम न रुके."

Advertisement

एक्टर ने कहा, “सलमान खान और शाहरुख खान को एक्टिंग करते देखना मेरे लिए वास्तव में बहुत बड़ी सीख थी. मेरी उम्र उस वक्त 17 वर्ष थी और यह मेरे लिए बड़ी सीख थी. यह अब तक का सबसे बेहतरीन ऑन सेट प्रैक्टिकल एक्टिंग स्कूल रहा. ‘कहो ना प्यार है' अभिनेता ने कहा कि ‘करण अर्जुन' फिर से सिनेमाघरों में चल रहा है.“

Advertisement
Featured Video Of The Day
Dr. Manmohan Singh के निधन पर Supriya Sule: 'बड़ी शालीनता और शांतिपूर्व लहजे से मनमोहन जी हमे