Hrithik की फैमिली ने उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड के लिए भेजा खाना, Saba ने फोटो शेयर कर कही यह बात

ऋतिक रोशन और सबा आजाद की दोस्ती इन दिनों चर्चा में हैं. सबा को Hrithik Roshan की रूमर्ड गर्लफ्रेंड भी कहा जा रहा है. अब सबा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लजीज खाने की एक फोटो शेयर की है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
ऋतिक रोशन की रूमर्ड गर्लफ्रेंड हैं सबा आजाद
नई दिल्ली:

ऋतिक रोशन और सबा आजाद की दोस्ती इन दिनों चर्चा में हैं. सबा को Hrithik Roshan की रूमर्ड गर्लफ्रेंड भी कहा जा रहा है. कुछ समय पहले रोशन परिवार के साथ उनकी एक फोटो भी आई थी. जिसमें वह परिवार के साथ क्वालिटी टाइम गुजार रही थीं. यह फोटो सोशल मीडिया पर खूब पॉपुलर हुई थी. अब Saba Azad ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लजीज खाने की एक फोटो शेयर की है. उन्होंने बताया है कि यह खान उनके लिए ऋतिक रोशन की फैमिली की तरफ से आया है. 

सबा आजाद ने शेयर की फोटो

सबा आजाद ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा है, 'जब आपको घर की याद सता रही हो लेकिन शानदार लोग आपके लिए खाना भेज दें. शुक्रिया कंचन रोशन, सुरानिका और पश्मीना रोशन.' इस तरह उन्होंने खाना मिलने पर आभार जताया है. 

कौन हैं सबा आजाद

32 वर्षीय Saba Azad का जन्म दिल्ली में हुआ है और वह शुरू से ही रंगमंच की दुनिया से जुड़ी रही हैं. वह ओडिसी, क्लासिकल बैले, जैज के साथ ही कंटेम्पररी डांस में भी ट्रेंड हैं. उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखने से पहले कई शॉर्ट फिल्मों में काम किया था. सबा आजाद ने बॉलीवुड फिल्म 'दिल कबड्डी' के साथ 2008 में डेब्यू किया था. इस फिल्म में वह राहुल बोस के साथ नजर आई थीं. इसके बाद उनकी फिल्म 'मुझसे फ्रेंडशिप करोगे (2011)' थी. अब सबा आजाद वेब सीरीज 'रॉकेट बॉयज' में परवीन ईरानी का किरदार निभा रही हैं.

अलाया ने डांस क्‍लास के बाद दिए पोज, 'अनारकली' में आईं नजर

Featured Video Of The Day
Maharashtra: Devendra Fadnavis की तारीफ...Uddhav Thackeray का सिग्नल क्या है? | News Headquarter