सबा आजाद के लेटेस्ट फोटो पर ऋतिक रोशन ने यूं दिया रिएक्शन, फैंस बोले - कुछ तो बात...

सबा आजाद ने अपनी लेटेस्ट फोटो शेयर की है, इसमें उन्होंने  रेट्रो वाइब्स को फ्लॉन्ट किया. सबा ने दो तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन दिया, "आप मुझे मिस हेपबर्न आजाद कह सकते हैं ."

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
रेट्रो लुक में सबा आजाद
नई दिल्ली:

सबा आजाद ने अपनी लेटेस्ट फोटो शेयर की है, इसमें उन्होंने  रेट्रो वाइब्स को फ्लॉन्ट किया. सबा ने दो तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन दिया, "आप मुझे मिस हेपबर्न आजाद कह सकते हैं ." तस्वीरें हाल ही के एक फोटोशूट की हैं, जिसमें उन्हें एक दिन के लिए  हेपबर्न का रोल करना था. इसके साथ ही सबा ने लिखा, "हां, मैं गलत दशक में पैदा हो गई. इस फोटो पर फैंस ने काफी कमेंट्स किए हैं.  एक फैन ने कमेंट किया है, फॉक्सी. वहीं दूसरे ने लिखा है, क्यूट.  हालांकि लोगों का ध्यान ऋतिक रोशन के कमेंट पर है. उन्होंने इस पोस्ट कमेंट किया है, टाइमलेस.

ऋतिक अक्सर ही सबा के पोस्ट पर कमेंट करते रहते हैं .  ऋचा चड्ढा ने सबा के पोस्लिट पर कमेंट किया है, ब्यूटीफूल." कई अन्य बी-टाउन सितारे और फैंस ने भी  सबा के पोस्ट पर कमेंट किए हैं. ऋतिक ने रविवार को सबा द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो पर कमेंट किया. इसमें वह एक बंगाली सॉन्ग गा रही हैं. ऋतिक ने कमेंट में उन्हें "असाधारण इंसान" कहा.

बता दें कि ऋतिक और सबा पिछले कुछ हफ्तों से सुर्खियां में हैं. जब से उन्हें एक साथ डिनर आउटिंग पर स्पॉट किया गया लगतार फैंस की नजर में हैं. सबा को बाद में रविवार के लंच गेट-टुगेदर में रोशन परिवार के साथ देखा गया.  हालांकि दोनों ने अभी तक अपने रिश्ते को ऑफिशियल नहीं किया है. 

Featured Video Of The Day
Mauni Amavasya Controversy: धर्म पर यूपी में नया घमासान शुरू! अखिलेश खुलकर आ गए मैदान में