सबा की लेटेस्ट फोटो की ऋतिक ने की तारीफ तो एक्ट्रेस ने हंसते हुए लिखा - 'little Boy' लग रही हूं

सबा ने हाल ही में एक ऑडिशन का अपना एक वीडियो पोस्ट किया था.  वीडियो में सबा अलग ही अंदाज में नजर आ रही हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा है, एक स्क्रीन टेस्ट के लिए. ऋतिक ने इस पर लिखा, वाह … आई लाइक.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सबा आजाद का लेटेस्ट लुक
नई दिल्ली:

ऋतिक रोशन और सबा आजाद इन दिनों अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं, उन्होंने अब तक अफने रिश्ते पर कुछ नहीं कहा है, लेकिन इंस्टा पर की पोस्ट पर लाइक कमेंट कर रहे हैं.  फैमिली आउटिंग लेकर साथ समय बिताने और कमेंट्स को लेकर इंस्टा पर छाए रहते हैं. सबा ने हाल ही में एक ऑडिशन का अपना एक वीडियो पोस्ट किया था.  वीडियो में सबा अलग ही अंदाज में नजर आ रही हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा है, एक स्क्रीन टेस्ट के लिए. ऋतिक ने इस पर लिखा, वाह … आई लाइक. इस पर सबा ने जवाब दिया, ''हेहे मैं तो छोटे लड़के की तरह दिख रही हूं.

इस फोटो पर ऋतिक की एक्स वाइफ सुज़ैन खान ने भी कमेंट किया है. उन्होंने लिखा है, मुझे यह पसंद आया. इस पर सबा ने जवाब दिया, "थैंक्स माय सूज ."अभी कुछ दिनों पहले सबा ने टेस्टी खाने की फोटो शेयर किया, जो रोशन परिवार ने उन्हें भेजा था क्योंकि वह घर में बीमार महसूस कर रही थी. सबा ने हाल ही में रोशन परिवार के साथ कुछ क्वालिटी टाइम बिताया था.

 ऋतिक और सबा को पहली बार फोटोग्राफर्स ने देखा, जब वे एक रेस्तरां से हाथ में हाथ डाले बाहर निकले. तब से दोनों सुर्खियों में हैं. चलते-चलते ऋतिक ने हाथ हिलाया और सबा के साथ फोटो खिंचवाई. वर्कफ्रंट की बात करें तो ऋतिक अगली बार विक्रम वेधा में सैफ अली खान के साथ नजर आएंगे. वह दीपिका पादुकोण के साथ फाइटर पर भी काम करना शुरू करेंगे.
 

Featured Video Of The Day
Mauni Amavasya Controversy: शंकराचार्य होने पर सबूत वाली बहस अविमुक्तेश्वरानंद ने दे डाले बेबाक जवाब