कृष-4 बनेगी या नहीं ये तो नहीं पता लेकिन पाकिस्तान में तैयारियां जोरों पर

साल 2006 में आई कृष फिल्म कोई मिल गया का सीक्वल था. इसमें ऋतिक रोशन ने सुपर हीरो का रोल प्ले किया था. लेकिन ऋतिक रोशन की कृष की एक सेकंड कॉपी पाकिस्तान में भी बन गई है. आइए आपको दिखाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पाकिस्तान में भी पहुंच गया था जादू!
Social Media
नई दिल्ली:

आपने सुपरमैन, स्पाइडरमैन, बैटमैन के डुप्लिकेट, कॉस्ट्यूम पहने इधर-उधर घूमते लोग तो खूब देखे होंगे? आज हम आपको दिखाते हैं हिंदुस्तानी कृष का डुप्लीकेट, वह भी सीधा पाकिस्तान से. जी हां सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी शख्स का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.  इसमें वह कृष की तरह ही स्लो मोशन में दौड़ता हुआ नजर आ रहा है. सोशल मीडिया पर इस लाहौरी कृष को देखकर यूजर्स भी मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं तो चलिए आपको भी दिखाते हैं इस लाहौरी कृष का वीडियो.

क्या ऋतिक भी देख खा जाएंगे धोखा

इंस्टाग्राम पर lahorikrrish1 नाम से बने पेज पर ब्लैक कलर का ओवरकोट पहने, चेहरे पर मास्क लगाए एक शख्स स्लो मोशन में दौड़ता हुआ नजर आ रहा है और खुद को लाहौरी कृष बता रहा है. दरअसल यह वीडियो पाकिस्तान का है. क्योंकि पीछे जो प्लेन खड़ा हुआ है उसमें पाकिस्तान इंटरनेशनल लिखा हुआ है. यह शख्स इस प्लेन के आगे दौड़ता हुआ दिख रहा है और हूबहू ऋतिक की कॉपी करता हुआ नजर आ रहा है.

यूजर्स ने पकड़ा माथा- कहा बिल्डिंग से कूदकर बताओ
सोशल मीडिया पर लाहौरी कृष का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और हजारों लोगों इसे लाइक कर चुके हैं. इस वीडियो पर नेटिजन्स भी मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा अरे करने से पहले सोच तो लेते की आवाम कितनी है तुम्हारी? तो एक यूजर ने लिखा की बिल्डिंग से कूद कर दिखाओ तो मानेंगे कृष है .

ऋतिक रोशन की मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्म है कृष
बता दें कि 2006 में आई फिल्म कृष कोई मिल गया का सीक्वल पार्ट था. इसका थर्ड पार्ट कृष-2 भी रिलीज हुआ था, जिसमें ऋतिक के साथ प्रियंका चोपड़ा ने भी आईकॉनिक रोल प्ले किया था. साथ में विवेक ओबरॉय और कंगना रनौत विलेन के रूप में नजर आए थे. कृष-4 को लेकर भी अटकले लगाई जा रही हैं और कहा जा रहा है कि 700 करोड़ के बजट में ऋतिक रोशन की यह फिल्म बनाई जाएगी. इस फिल्म में रोहित यानी कि ऋतिक रोशन एक मेंटली डिसएबल बच्चे रहते हैं, जब स्पेसशिप आती है तो उसमें से जादू बाहर आता है जो रोहित को सुपर पावर देकर जाता है. वह सुपर पावर का इस्तेमाल लोगों को बचाने के लिए करते हैं. रोहित के बेटे में भी वही सुपर पावर आती है, जिसका नाम कृष्णा है और वो कृष बनते हैं. 

Featured Video Of The Day
America Venezuela News: अमेरिका ने वेनेजुएला पर सबसे बड़े हमले की तैयारी कर ली है | Syed Suhail