पाकिस्तान की आजादी वाले दिन रिलीज हुई दो फिल्में, दोनों ने तोड़े कमाई के रिकॉर्ड, ऋतिक कर पाएंगे करिश्मा ?

इस साल कई बड़ी बॉलीवुड फिल्में रिलीज होने के लिए तैयार हैं. ईद से लेकर दिवाली तक कई फिल्मों के रिलीज होने की अनाउंसमेंट हो चुकी है. इस साल अगस्त में वॉर 2 रिलीज होने जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
14 अगस्त को फिर टूटेगा रिकॉर्ड !
Social Media
नई दिल्ली:

बॉलीवुड फिल्मों के लिए 15 अगस्त पिछले 2 सालों से लकी साबित हो रहा है. इस दिन जो फिल्में रिलीज होती हैं वो बॉक्स ऑफिस पर छा जाती हैं. ये फिल्में कई करोड़ों के रिकॉर्ड बना देती हैं. 2023 में सनी देओल की गदर 2 रिलीज हुई और 2024 में अगस्त में स्त्री 2 आई थी. इन दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई है. दोनों ही फिल्मों ने कई रिकॉर्ड तोड़े हैं. अब इसी लिस्ट में साल 2025 में शामिल होने की तैयारी एक फिल्म ने कर ली है. ये फिल्म ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की वॉर 2 है.

वॉर 2 मचा सकती है धमाल


ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की वॉर सुपर डुपर हिट साबित हुई थी. इसने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. पहले पार्ट के हिट होने के बाद मेकर्स इसका दूसरा पार्ट लेकर आ रहे हैं. ये पार्ट पहले से और ग्रैंड होने वाला है. वॉर 2 में ऋतिक रोशन के साथ जूनियर एनटीआर नजर आने वाले हैं. वहीं लीड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी होंगी. ऋतिक और जूनियर एनटीआर का एक्शन देखने के लिए फैंस बहुत एक्साइटेड हैं. ये फिल्म 14 अगस्त को रिलीज होने जा रही है.

गदर 2 और स्त्री 2 ने छापे थे इतने नोट
सनी देओल की गदर 2 के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म का वर्ल्ड वाइड लाइफटाइम कलेक्शन 691.08 करोड़ है. ये साल 2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली चौथी फिल्म थी. फिल्म ने इंडिया में ही 500 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था. वहीं श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की स्त्री 2 की बात करें तो वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने 874.58 करोड़ का कलेक्शन किया था. जिसमें से इंडिया में ही 740.28 करोड़ कमा लिए थे. अब देखना होगा ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की वॉर 2 इन दोनों फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ पाती है या नहीं.

Featured Video Of The Day
Bharat Ki Baat Batata Hoon Full Show: Baba Bageshwar की 'हिंदू राष्ट्र यात्रा' पर बवाल | Syed Suhail