इस हिट मूवी के लिए अभिषेक बच्चन नहीं ऋतिक रोशन थे मेकर्स की पहली पसंद, इस एक शर्त के कारण नहीं कर पाए रोल

फिल्मी दुनिया में ऐसी बहुत सी कहानियां हैं कि एक सितारे ने बेकार समझ कर जिस रोल को ठुकरा दिया. उस रोल को किसी और एक्टर ने किया और रातों रात उसकी किस्मत बदल गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इस हिट मूवी के लिए अभिषेक बच्चन नहीं ऋतिक रोशन थे मेकर्स की पहली पसंद
नई दिल्ली:

खाने पीने से जुड़ी एक कहावत है कि दाने दाने पर लिखा है खाने वाले का नाम. ऐसा सिर्फ खाने की चीजों पर ही लागू नहीं होता. फिल्मी दुनिया में भी कौन सा रोल किस सितारे की झोल में जाएगा ये काफी हद तक किस्मत पर भी निर्भर करता है. फिल्मी दुनिया में ऐसी बहुत सी कहानियां हैं कि एक सितारे ने बेकार समझ कर जिस रोल को ठुकरा दिया. उस रोल को किसी और एक्टर ने किया और रातों रात उसकी किस्मत बदल गई. हम भी यहां आपको ऐसे ही एक रोल के बारे में बताने जा रहे हैं. जो एक शर्त की वजह से एक एक्टर ने ठुकरा दी. और, उसके बाद उसी रोल ने दूसरे आर्टिस्ट की जिंदगी बदल दी.

इस हीरो ने ठुकराया रोल

साल 2005 में एक फिल्म आई थी बंटी और बबली. इस फिल्म में अभिषेक बच्चन लीड रोल में थे. और, हीरोइन थीं रानी मुखर्जी. ये दोनों मिलकर चोरियां करते हैं और बहुत सफाई से बच कर निकल जाते हैं. इंस्टाग्राम हैंडल सिने रेंकर ने अपनी एक पोस्ट में दावा किया है कि ये फिल्म पहले ऋतिक रोशन को ऑफर हुई थी. लेकिन ऋतिक रोशन ने इस फिल्म को करने से इंकार कर दिया. जिसके बाद मूवी अभिषेक बच्चन की झोली में जा गिरी. इसके बाद फिल्म का क्या अंजाम हुआ ये किसी से छिपा नहीं है. फिल्म जबरदस्त तरीके से हिट रही और बंटी बबली का रोल भी यादगार बन गया.

Advertisement

ये रखी थी शर्त

इंस्टाग्राम हैंडल के मुताबिक अभिषेक बच्चन ने इस रोल को करने के लिए एक शर्त रखी थी. ऋतिक रोशन की शर्त थी की वो ये फिल्म तब ही करेंगे, जब इसे खुद आदित्य चोपड़ा या यश चोपड़ा ही डायरेक्ट करें. असल में साल 2002 में ऋतिक रोशन ने यश राज बैनर की ही फिल्म मुझ से दोस्ती करोगी में काम किया था. लेकिन फिल्म चली नहीं थी. इसलिए बंटी और बबली के लिए ऋतिक रोशन ने शर्त रखी. ये बात अलग है कि फिल्म को डायरेक्ट शाद अली ने किया और फिल्म काफी हिट रही.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mahakumbh 2025 में आस्था की डुबकी, लेकिन Snagam के पानी पर सवाल, CM Yogi ने खारिज की प्रदूषण रिपोर्ट
Topics mentioned in this article