Hrithik Roshan हैं Arjun Kapoor के मैन क्रश, बॉलीवुड के इस एक्टर को अपने साथ ले जाना चाहते हैं सुनसान द्वीप पर

IMDb के साथ बातचीत में Arjun Kapoor ने कई मजेदार सवालों के जवाब दिए. Arjun Kapoor ने Hrithik Roshan को अपना मैन क्रश बताया तो कहा कि इस बॉलीवुड सुपरस्टार के साथ सुनसान द्वीप पर जाना चाहते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Arjun Kapoor ने IMDb के साथ बातचीत में खोले कई राज
नई दिल्ली:

Arjun Kapoor हाल ही में IMDb की ओरिजिनल सीरीज Burning Questions में नजर आए, जहां उन्होंने अपने करियर, पसंदीदा फिल्मों और यहां तक कि एक सुनसान द्वीप पर जीवित रहने की रणनीतियों पर दिलचस्प और दिल छूने वाले जवाब दिए. जब उनसे पूछा गया कि वह बॉलीवुड के किस स्टार को अपने साथ सुनसान द्वीप पर ले जाना चाहेंगे, तो उन्होंने जवाब दिया, 'वहां किसी ऐसे व्यक्ति की जरूरत होगी जो शिकार कर सके, खाना बना सके, कुछ Tom Hanks जैसे Cast Away वाइब्स वाला. Saif Ali Khan अच्छे कुक हो सकते हैं. मुझे लगता है कि Shah Rukh Khan किसी भी स्थिति में जीवित रह सकते हैं. वह इतने समझदार और शांत हैं कि वह किसी भी हालात में जिंदा रहने का रास्ता निकाल लेंगे. वह अपनी बाहें खोलेंगे और एक नाव सामने आ जाएगी. Pathaan मुझे बचा सकते हैं, और राज द्वीप पर पॉजिटिविटी और प्यार लेकर आएंगे.'

जब Arjun Kapoor से पूछा गया कि द्वीप पर नाव बनाने के लिए वह किसे चुनेंगे, तो उन्होंने जवाब दिया, 'Hrithik Roshan को, क्योंकि वह एक परफेक्शनिस्ट हैं. वह नाव को भी उतना ही शानदार बनाएंगे जैसी उनकी फिजीक है. और वो मेरे मैन क्रश हैं, तो वह अपनी टी-शर्ट उतारेंगे, और मैं बस उन्हें देखता रहूंगा. वह नाव और मुझे उठा सकते हैं, और हम साथ में तैरकर बाहर निकल जाएंगे.'

Advertisement

अपने खुद की फिल्मों पर विचार करते हुए, Arjun Kapoor ने Sandeep Aur Pinky Faraar को फिर से रिलीज किए जाने की इच्छा जताई और इसे 'एक Underrated Gem' बताया. उन्होंने कहा, 'यह एक ऐसी फिल्म है जो बड़े-बड़े समर ब्लॉकबस्टर्स और बॉलीवुड थिएट्रिकल्स के बीच खो गई. मैं चाहता हूं कि और लोग इसे देखें, क्योंकि इसकी परफॉर्मेंस, कहानी, और आज के समय से इसकी प्रासंगिकता वाकई खास है. इसे और ज्यादा प्यार मिलना चाहिए.' उन्होंने Ishaqzaade को लेकर कहा, 'यह हमेशा एक शानदार फिल्म रहती है, खासकर इंटरवल और रिडेम्पशन सीन.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sunil Pal और Mushtaq Khan अपरहण कांड में आरोपी लवी को UP के Bijnor से गिरफ्तार | BREAKING NEWS
Topics mentioned in this article