ऋतिक रोशन की हैंड राइटिंग देख फैन्स हुए इंप्रेस, बोले- जैसा दिखता है वैसा ही लिखता है

ऋतिक रोशन ने अपनी फिल्म 'कहो ना प्यार है' के 25 साल पूरे होने पर अपने हाथ से लिखे कुछ उस समय के नोट्स शेयर किए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ऋतिक रोशन ने शेयर किए हाथ से लिखे नोट्स
नई दिल्ली:

ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने अपनी फिल्म कहो ना प्यार है के रिलीज के 25 साल पूरे होने पर पुरानी यादें ताजा कीं. मंगलवार को इंस्टाग्राम पर ऋतिक ने अपने पुराने हैंड रिटन (हाथ से लिखे) नोट्स की तस्वीरें पोस्ट कीं. उन्होंने फिल्म की तैयारी के बारे में भी लिखा जिससे उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया. नोट्स में ऋतिक ने दिग्गज एक्टर नसीरुद्दीन शाह के बारे में लिखा. नोट के एक हिस्से में लिखा था, "एक जिंदगी. बस इतना ही-सिर्फ एक जिंदगी, एक मौका, इसे बर्बाद मत करो, छोटी-छोटी असफलताओं की परवाह मत करो...बस चलते रहो, टूटो मत. इसे वैसे करो जैसा तुम चाहते हो! क्योंकि यही सबसे अच्छा तरीका है!बस विश्वास करो!"

उन्होंने यह भी लिखा, "चेस्ट को चौड़ा करने के लिए बहुत सारे बाइसेप्स की भी जरूरत है." ऋतिक ने यह भी कहा, "कोई भी शब्द खतरा नहीं है, शब्द की शुरुआत को बढ़ाओ या पिछले शब्द के साथ जोड़ो." दूसरे पेज पर उन्होंने लिखा, "बिना हकलाए बोलने की आदत...अब ऐसा नहीं होता! यह सब दिमाग में है!" "अपनी सूझ-बूझ पर भरोसा रखें, वे आपको निराश नहीं करेंगे." 

ऋतिक ने कहो ना प्यार है के लिए नर्वस होने की बात याद की

अपने पुराने नोट्स शेयर करते हुए ऋतिक ने पोस्ट को कैप्शन दिया, "27 साल पहले के मेरे नोट्स. अपनी पहली फिल्म कहो ना प्यार है के लिए बतौर एक्टर तैयारी करते हुए. मुझे याद है कि मैं कितना नर्वस था. अब भी फिल्म शुरू करते समय नर्वस होता हूं. मुझे ये शेयर करते हुए शर्मिंदगी होगी, लेकिन इंडस्ट्री में 25 साल बिताने के बाद मुझे लगता है कि मैं इसे संभाल सकता हूं. तब से लेकर अब तक, क्या बदला है? मैं इन पन्नों को देखता हूं और महसूस करता हूं - बिल्कुल कुछ नहीं. अच्छी बात? बुरी बात? यह बस ऐसा ही है. बस प्रोसेस बची है."

"बहुत कुछ है जिसके लिए आभारी होना चाहिए. बहुत कुछ करना बाकी है. कहो ना प्यार है को 25 साल पूरे हो गए हैं और मैं सिर्फ एक चीज का जश्न मनाना चाहता हूं वो है मेरी रफ बुक में लिखी ये बातें. सिर्फ एक चीज जिससे मैं राहत महसूस करता हूं वो है फ्लेक्सिबिलिटी का सबूत. पहले पन्ने पर नीचे की तरफ 'एक दिन' लिखा है. ऐसा कोई दिन नहीं हुआ, ऐसा कभी नहीं आया. या शायद ऐसा हुआ भी हो लेकिन मैं इसे मिस कर गया क्योंकि मैं तैयारी में था. #25yearsofkahonaapyaarhai."
 

Featured Video Of The Day
Bengal Assembly में हंगामा, TMC-BJP विधायकों में भिड़ंत | Mamata Banerjee | Breaking News