फाइटर ही नहीं ये फिल्में भी 2024 में जमाएंगी रंग, बॉक्स ऑफिस से उतर जाएगा 'जवान' और 'पठान' का नशा

Top 5 Movie of 2024: साल 2023 में पठान, जवान, गदर 2 और एनिमल का जलवा रहा. लेकिन 2024 में तस्वीर एकदम बदले जा रही है. आइए नजर डालते हैं 2024 की कुछ आने वाली टॉप फिल्मों पर.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Top 5 Movie of 2024: साल 2024 में आएंगी ये टॉप पांच फिल्में
नई दिल्ली:

Top 5 Movie of 2024: साल 2023 में बॉलीवुड की टिकट खिड़की ने लंबे समय बाद जमकर धमाल देखा. फिल्मों के चलने के लिहाज से ये साल बॉलीवुड के लिए बेहद शानदार साबित हुआ है और आने वाले साल यानी कि साल 2024 से भी ऐसी ही उम्मीदें हैं. जब कई बिग बजट और बिग स्टार्स से सजी फिल्में रिलीज होने वाली हैं. शुरुआत ऋतिक रोशन औऱ दीपिका पादुकोण की फिल्म फाइटर से होने जा रही है. इसके बाद भी कुछ और बेहतरीन फिल्में बॉक्स ऑफिस पर दिखेंगी. जो जवान और पठान का नशा उतारकर बॉक्स ऑफिस पर नई खुमारी चढ़ाएंगी.

2024 में धमाल मचाएंगी ये फिल्में | Top 5 Movie of 2024

फाइटर (Fighter)

फाइटर का तो अभी टीजर ही रिलीज हुआ है लेकिन उसके बाद से ही फैंस  फिल्म के इंतजार में बैठ गए हैं. ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की ये फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होगी. फिल्म को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है.

बड़े मियां छोटे मियां (Bade Miyan Chote Miyan)

इस बार अमिताभ बच्चन और गोविंदा नहीं बल्कि अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ बड़े मियां और छोटे मियां बने दिखाई देंगे जो दस अप्रैल को सिनेमाघरों में आएंगे.

Advertisement

सिंघम अगेन (Singham Again)

अजय देवगन एक बार फिर अपने सिंघम अवतार में बॉक्स ऑफिस पर उतरेंगे. इस बार उनकी आमद 15 अगस्त 2024 को दर्ज होगी.

Advertisement

स्त्री 2 (Stree 2)

स्त्री के बाद से ही स्त्री 2 का शिद्दत से इंतजार था. स्त्री खत्म होने के बाद से ही ये लग रहा था कि कहानी आगे बढ़ेगी. अब ये इंतजार खत्म होने का वक्त आ चुका है. स्त्री 2 अब 30 अगस्त को रिलीज हो सकती है.

Advertisement

वेलकम टू द जंगल (Welcome To The Jungle)

इस फिल्म के जरिए अगले साल क्रिसमस पर अक्षय कुमार अपने फैंस से मुखातिब होंगे. इस बार वेलकम जंगल में होगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Harvard University Controversy: हॉर्वर्ड की फ़ंडिंग क्यों रोकी? | Donald Trump | NDTV Duniya
Topics mentioned in this article