100 करोड़ के घर में गर्लफ्रेंड सबा के साथ शिफ्ट होने की खबर को ऋतिक ने किया खारिज, बोले- गलत सूचनाओं को रखें दूर 

हाल ही में कहा जा रहा था कि दोनों जल्द ही 100 करोड़ रुपये के एक घर में शिफ्ट हो सकते हैं. लेकिन अब इसे लेकर सितारों का रुख सामने आ गया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
गर्लफ्रेंड सबा के साथ शिफ्ट होने की खबर को ऋतिक ने किया खारिज
नई दिल्ली:

ऋतिक रोशन और सबा आजाद को लेकर खबरें आई थीं कि दोनों जल्द ही एक साथ रहने के लिए जाने वाले हैं. यह भी कहा जा रहा था कि दोनों जल्द ही 100 करोड़ रुपये के एक घर में शिफ्ट हो सकते हैं. लेकिन अब इसे लेकर सितारों का रुख सामने आ गया है. जिन्होंने इन रिपोर्टों को पूरी तरह खारिज कर दिया गया है और इन्हें सिर्फ कोरी अफवाह बताया गया है. बताया जा रहा है कि दोनों अपने-अपने स्पेस में खुश हैं और अपने काम पर फोकस कर रहे हैं. उनसे जुड़े स्रोतों ने बताया है कि इस तरह का कोई कदम नहीं उठाया गया है. 

संपर्क करने पर करीबी सूत्र ने साझा किया, 'ऋतिक और सबा के एक साथ रहने की कहानियों में कोई सच्चाई नहीं है. वे अब एक खुशहाल जगह पर हैं और यह निश्चित रूप से उनके दिमाग में नहीं है. दोनों वर्तमान में अपने संबंधित कार्य प्रतिबद्धताओं पर ध्यान केंद्रित करने में व्यस्त हैं. जहां सबा रॉकेट बॉयज 2 और फ्रंट पेज पर काम कर रही हैं, वहीं ऋतिक असम में फाइटर की शूटिंग कर रहे हैं.'

Advertisement

'रॉकेट बॉयज' के लिए मिली शानदार समीक्षाओं के बाद, सबा आजाद ने हाल ही में सीरीज़ के दूसरे सीज़न की शूटिंग पूरी की. दूसरी ओर ऋतिक वर्तमान में असम में भारत की पहली एरियल एक्शन फिल्म फाइटर की शूटिंग कर रहे हैं और सबसे प्रत्याशित फिल्मों में से एक है जिसमें दीपिका पादुकोण उनके साथ नजर आने वाली हैं. 

ऋतिक रोशन ने भी ट्वीट करके साफ कर दिया है, 'इसमें कोई सच्चाई नहीं है. एक सार्वजनिक शख्सियत के रूप में, मैं समझता हूं कि मैं जिज्ञासा के दायरे में रहूंगा, लेकिन यह सबसे अच्छा है कि हम गलत सूचनाओं को दूर रखें, खासकर हमारी रिपोर्टों में, जो एक जिम्मेदार काम है.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Attacks Pakistan News | Operation Sindoor | India Pak Conflict | PM Modi | Top News | DGMO