Hrithik Roshan Childhood Video: ऋतिक रोशन बचपन में ऐसे करते थे एक्टिंग और डांस, देखें थ्रोबैक वीडियो

Hrithik Roshan Childhood Video: ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के बचपन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Hrithik Roshan Childhood Video: ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) का वायरल वीडियो
नई दिल्ली:

Hrithik Roshan Childhood Video: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) बचपन से ही एक्टिंग और डांस के मामले में उस्ताद है. एक्टर ने 'कहो ना प्यार है' फिल्म से चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में अपने करियर की शुरुआत कर चुके थे. ऋतिक रोशन ने साल 1986 में आई फिल्म 'भगवान दादा' में अपने अभिनय का जलवा बिखरे चुके हैं. ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan Childhood Video) के इस फिल्म के कुछ वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो क्यूट अंदाज में एक्टिंग और डांस करते नजर आ रहे हैं.

ऋतिक रोशन ने 'भगवान दादा' में की थी एक्टिंग
ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) को वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि वो श्रीदेवी के साथ अपने सीन को शानदार तरीके से फिल्मा रहे हैं. फिल्म में उनके अलावा साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत, श्रीदेवी और उनके पिता राकेश रोशन ने काम किया था. ऋतिक रोशन के वीडियो को देख कहा जा सकता है कि वो बचपन के दिनों से एक्टिंग के मामले में उस्ताद थे. खैर अब की बात ही क्या वो अब बॉलीवुड के सबसे महंगे एक्टरों में से एक बन चुके हैं.

ऋतिक रोशन के आगामी प्रोजेक्ट्स
ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के  वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में उन्होंने अपनी अगली फिल्म 'फाइटर' का ऐलान किया था. इस फिल्म में उनकी जोड़ी दीपिका पादुकोण संग जमेगी. फिल्म को सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट करेंगे. इसके अलावा उनकी क्रिस-4 भी लाइनअप में है. खबर ये भी है कि फिल्म 'विक्रम वेधा' के हिंदी रीमेक में ऋतिक रोशन नजर आएंगे. फिल्म में सैफ अली खान पुलिस का किरदार निभाएंगे.

Featured Video Of The Day
Anant Singh Firing Case: Mokama फायरिंग मामले में अनंत सिंह ने किया सरेंडर | Mokama firing Case