Hrithik Roshan के बर्थडे पर Tiger Shroff ने शेयर किया Video, बोले- हैप्पी बर्थडे गुरुजी

ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) आज अपना 47वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस मौके पर फैन्स के साथ-साथ सेलेब्स भी उन्हें विश कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff)
नई दिल्ली:

ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) आज अपना 47वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस मौके पर फैन्स के साथ-साथ सेलेब्स भी उन्हें विश कर रहे हैं. इसी कड़ी में टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan Birthday) को खास अंदाज में बर्थडे विश किया है. उनका पोस्ट खूब वायरल हो रहा है. टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने ट्विटर पर फिल्म 'वॉर' का एक वीडियो क्लिप शेयर किया, जिसमें एक्शन सीन दिखाया गया है. फैन्स भी इस पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं.

अमिताभ बच्चन बन शिल्पा शेट्टी ने फराह खान को किया बर्थडे विश, शेयर किया मजेदार Video

ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने फिल्म 'वॉर' में साथ काम किया था. यह फिल्म काफी बड़ी हिट साबित हुई थी. टाइगर ने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा: "आपका यह साल शानदार हो गुरुजी. अच्छे स्वास्थ्य और खुशियों के लिए शुभकामनाएं. हैप्पी बर्थडे.'' बता दें कि 'वॉर' पहली फिल्म थी, जिसमें ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ ने साथ काम किया था.

Cobra Teaser: इरफान पठान की डेब्यू फिल्म 'कोबरा' का टीजर जमकर मचा रहा धमाल, आप भी देखें दमदार Video

टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी आने वाली फिल्म 'गणपत' का टीजर हाल ही में रिलीज किया गया था. चर्चा है कि फिल्म में वह नुपूर सैनन और नोरा फतेही के साथ रोमांस करते नजर आएंगे. साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि फिल्म में टाइगर बॉक्सर के दमदार रोल में नजर आने वाले हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो 'गणपत' के अलावा टाइगर की आने वाली फिल्म 'हीरोपंती 2' और 'बागी 4' है, जिसकी शूटिंग शुरू होने वाली है.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi: Mahila Samman Yojana और Sanjivani Yojana का रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे मिलेगा पैसा | AAP