करण जौहर की पार्टी में अपनी गर्लफ्रेंड साथ पहुंचे ऋतिक रोशन तो सुजैन खान भी आईं बॉयफ्रेंड साथ, Video Viral

करण जौहर ने अपने 50वें बर्थडे के लिए ग्रैंड पार्टी ऑर्गनाइज की, इस पार्टी में एक जोड़ी ने जमकर सुर्खियां बटोरीं. वो जोड़ी है ऋतिक रोशन और सबा आजाद की सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
करण जौहर की पार्टी में गर्लफ्रेंड सबा संग पहुंच ऋतिक ने चौंकाया
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के फेमस प्रोड्यूसर और डायरेक्टर करण जौहर ने 25 मई, बुधवार को अपने 50वें बर्थडे पर ग्रैंड सेलिब्रेशन किया. करण जौहर ने अपने 50वें बर्थडे के लिए ग्रैंड पार्टी ऑर्गनाइज की, जिसमें हिंदी फिल्म जगत के कई नामी सितारे और बड़ी हस्तियां पहुंचीं. करण की बर्थडे पार्टी में जिस जोड़ी पर सबकी निगाहें टिक गई, वह थी ऋतिक रोशन और सबा आजाद  की जोड़ी. दोनों का अंदाज और ट्यूनिंग लोगों को बेहद पसंद आई. सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं. 


ऑफिशियल हुआ रितिक और सबा का संबंध
करण की बर्थडे पार्टी में पहुंचे ऋतिक और सबा आजाद की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. पहली बार इस तरह सबा और रितिक रोशन को एक साथ किसी पार्टी में देख सभी चौंक गए. ऐसा पहली बार हुआ जब ऋतिक रोशन और सबा आजाद ऑफिशियली सबके सामने नजर आए. इस तरह ऋतिक और सबा ने अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल कर दिया है. करण जौहर की पार्टी में ऋतिक और सबा ऑल ब्लैक लुक में नजर आए. सबा ब्लैक साइड स्किट ड्रेस में बेहद खूबसूरत दिख रही थीं. वहीं ऋतिक रोशन ब्लैक पैंट सूट में स्टनिंग लुक में दिखे. वहीं सुजैन खान  भी अपने बॉयफ्रेंड के साथ पार्टी का हिस्सा बनी थीं.


हर तरह है रितिक-सबा की चर्चा
बता दें कि ऋतिक रोशन और सबा आजाद के अफेयर की खबरें उस समय शुरू हुई थीं, जब दोनों को इस साल जनवरी में एक साथ स्पॉट किया गया था. कुछ हफ्ते पहले सबा डिनर पर ऋतिक रोशन के घर भी गई थीं और उनके परिवार के साथ तस्वीरें ली थीं. इन दोनों को कई बार एक साथ स्पॉट किया जाता रहा है, हालांकि अब तक ऋतिक या सबा किसी ने भी इस बात को ऑफिशियली स्वीकार नहीं किया था, लेकिन करण जौहर की पार्टी के बाद अब हर ओर इस जोड़ी की चर्चा हो रही है. 

Featured Video Of The Day
Fatehpur case: फतेहपुर मकबरा विवाद के आरोपीअजय सिंह ने बताया-उस दिन क्या हुआ?