Hrithik Roshan से अस्पताल के गेट पर खड़े शख्स ने की बदतमीजी, एक्टर ने यूं लगाई डांट...देखें Video

ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. लोग इस पर रिएक्शन भी दे रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) का वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि ऋतिक रोशन अपने दोनों बेटों संग किसी कारण से अस्पताल पहुंचे थे और वो मेन गेट से अंदर जाने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन गेट पर खड़े एक शख्स ने ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) को अंदर नहीं जाने दिया और उनसे बदतमीजी करने लगा. यह देख ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan Video) ने गुस्से में आकर उसे डांट लगाई और दूसके दरवाजे से अस्पताल के अंदर चले गए.

'मेरा जूता है जापानी' सॉन्ग पर यूं झूमकर चलीं मिथुन चक्रवर्ती की बहू मदालसा शर्मा, वायरल हुआ Video

ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) को इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वो गुस्से में शख्स को कह रहे हैं कि 'अरे तो बोलो न ऐसे'. ऋतिक के इस वीडियो को वुम्पला ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. साथ ही कैप्शन में लिखा है: "अरे तो बोले ना ऐसे. ऋतिक को गुस्सा? वह गेट पर खड़े शख्स की हरकत पर काफी गुस्से में दिख रहे हैं. यह दृश्य एंडोस्कोपी केन्द्र का है." ऋतिक रोशन के इस वीडियो को देख फैन्स उनका समर्थन कर रहे हैं और अपना रिएक्शन दे रहे हैं. 

Amrapali Dubey ने भोजपुरी गानों पर डांस से मचाया तहलका, बार-बार देखा रहा Video

ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के  वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में उन्होंने अपनी अगली फिल्म 'फाइटर' का ऐलान किया था. इस फिल्म में उनकी जोड़ी दीपिका पादुकोण संग जमेगी. फिल्म को सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट करेंगे. कहो ना प्यार है से बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखने वाले ऋतिक रोशन आखिरी बार फिल्म वॉर में नजर आए थे. इस फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ एक्टर टाइगर श्रॉफ की जोड़ी काफी कमाल की लगी थी. फिल्म ने दर्शकों का दिल जीतने के साथ-साथ बॉक्स ऑफिस पर भी धमाल मचाकर रख दिया था.