ऋतिक रोशन बॉलीवुड के वैसे तो सबसे कूल एक्टर माने जाते हैं, लेकिन हाल ही में उनका एक वीडियो सामने आया, जिसमें वे अपने एक फैन पर गुस्सा करते नजर आए. ऋतिक रोशन का यह रूप देखने के बाद जहां कुछ लोग उन्हें ट्रोल करने लगे तो कुछ उनके सपोर्ट में आ गए. वहीं ऋतिक जिस तरह से वीडियो में अपने गुस्से को कंट्रोल करते दिखे, उसे देख भी लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे. गौरतलब है कि ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी फिल्म 'विक्रम वेधा' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. उनसे जुड़ा कोई भी पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ऐसे में यह पोस्ट भी चंद मिनटों में वायरल हो गया, जिसमें वे अपने ही एक फैन पर भड़कते दिखे. आखिर क्यों? आइए जानते हैं...
ऋतिक रोशन के इस वीडियो को इंस्टेंट बॉलीवुड नाम के पेज से शेयर किया गया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि ऋतिक रोशन अपने बेटों के साथ थिएटर से निकल रहे हैं. तभी अचानक एक फैन जबरदस्ती आकर उनके साथ सेल्फी लेने लगता है. वह उनके बेटों को भी धक्का देता है, जिसे देख ऋतिक भड़क जाते हैं. फैन को फिर बॉडीगार्ड भी ऋतिक से दूर कर देता है और फिर ऋतिक दूर से ही शख्स को डांट लगाते हैं. गुस्से में ऋतिक 'क्या कर रहा है तू' भी बोलते नजर आते हैं. बता दें, ऋतिक अपने बेटों के साथ फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' देखकर निकल रहे थे, तभी एक फैन जबरदस्ती उनके साथ बिना उनकी इजाजत के सेल्फी लेने लगा.
हाल ही में ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म 'विक्रम वेधा' का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसे लोगों से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. सैफ अली खान और ऋतिक रोशन की यह फिल्म इसी नाम से आई साल 2017 में तमिल फिल्म का हिंदी रीमेक है. तमिल 'विक्रम वेधा' में अभिनेता विजय सेतुपति और आर. माधवन मुख्य भूमिका में थे.
VIDEO:ब्रह्मास्त्र पब्लिक रिव्यू : रणबीर और आलिया की फिल्म देखकर निकले दर्शक क्या बोले