ऋतिक-सुजैन की शादी का पुराना वीडियो वायरल, वरमाला पहनाने के बाद यूं किया था कपल ने डांस, दिखी थी शानदार केमेस्ट्री

ऋतिक रोशन और सुजैन खान के शादी के इस वीडियो ने उनके फैंस का दिल जीत लिया है और वो इनके तलाक से फिर चिंता में आ गये हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ऋतिक-सुजैन की शादी का वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी मास एक्शन फिल्म वॉर 2 से चर्चा में हैं. यह फिल्म मौजूदा साल के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज होने जा रही है. फिल्म में ऋतिक के सामने साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर बतौर विलेन नजर आने वाले हैं. इससे पहले ऋतिक फिलहाल अपनी पर्सनल लाइफ को एन्जॉय कर रहे हैं. ऋतिक सिंगर सबा आजाद को डेट कर रहे हैं. ऋतिक आज से 10 साल पहले सुजैन खान से तलाक ले चुके हैं. ऋतिक रोशन की पहली शादी 14 साल चली और इस शादी से कपल को दो बेटे हुए. अब ऋतिक रोशन की शादी का वीडियो सामने आया है, जिसे देखने के बाद उनके फैंस को एक ही सवाल कर रहे हैं.

ऋतिक-सुजैन की शादी का वीडियो वायरल?
ऋतिक रोशन और सुजैन खान की शादी साल 20 दिसंबर 2000 में हुई थी. इसी साल ऋतिक रोशन ने फिल्म कहो ना प्यार है से सुपरहिट बॉलीवुड डेब्यू किया था. ऋतिक रोशन अपनी पहली ही फिल्म से सुपरस्टार बन गए थे. बात करें ऋतिक रोशन और सुजैन खान की शादी के इस वीडियो की तो इसमें ऋतिक को व्हाइट रंग की शेरवानी और सिर पर सजे फूलों के सेहरे में देख सकते हैं. ऋतिक की नजर अपनी दुल्हन सुजैन पर पड़ती है, जो गोल्डन और लाल रंग के जोड़े में नजर आ रही हैं. इसके बाद जयमाला के खूबसूरत पल देखने को मिलते हैं, जिसमें दोनों काफी मस्ती भी करते हैं. इस दौरान ऋतिक-सुजैन के पेरेंट्स भी यहां मौजूद हैं. अगले विजुअल में ऋतिक, सुजैन की मांग भरते हैं और फिर एक-दूजे को देख मुस्कुराते हैं.
 

वीडियो पर लोगों का रिएक्शन

इसके बाद कपल मैरिज पेपर पर साइन करता दिखता है और फिर साथ में खूबसूरत डांस करता है. अब इस वीडियो पर लोगों के कमेंट्स आ रहे हैं. ऋतिक और सुजैन के वेडिंग वीडियो पर ज्यादातर लोगों ने लाइक का बटन दबाया है. कईयों ने लिखा है कि इतनी खूबसूरती जोड़ी का भी तलाक हो गया. इस पर एक यूजर ने लिखा है, 'मैं सोच रहा हूं, आखिर इनके तलाक की वजह क्या हो सकती है'. दूसरा लिखता है, 'कम पैसे वालों का तलाक समझ आता है, लेकिन इनके पास तो किसी भी चीज की कमी नहीं थी फिर इनका तलाक कैसे हो गया'. ऋतिक-सुजैन के इस वीडियो पर लोग अब ऐसे ही रिएक्शन दे रहे हैं.

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: Lal Chowk पर मौजूद पर्यटक और कश्मीरी लोगों ने बयां किया अपनी दर्द