ऋतिक रोशन और माधुरी दीक्षित ने 'घुंघटे में चंदा' सॉन्ग पर किया जबरदस्त डांस, बार-बार देखा जा रहा थ्रोबैक Video

ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और  माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) का यह डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit)
नई दिल्ली:

ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और  माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) बॉलीवुड के ऐसे सितारों में से हैं, जो अपनी एक्टिंग के साथ-साथ जबरदस्त डांस के लिए भी जाने जाते हैं. अगर ये दोनों सितारे एक साथ एक ही मंच पर डांस करें तो धमाल मचना स्वाभाविक है. ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और  माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) का ऐसा ही एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों सितारे फिल्म 'कोयला' के फेमस गाने 'घुंघटे में चंदा' (Ghoongte Mein Chanda) सॉन्ग पर डांस कर रहे हैं.

ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और  माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) का यह डांस वीडियो सुपर डांसर के मंच से जुड़ा है. इस शो को जहां माधुरी दीक्षित जज कर रही थीं तो वहीं ऋतिक रोशन अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए शो में पहुंचे थे. ऐसे में दोनों कलाकारों ने साथ मिलकर स्टेज पर भी धमाल मचाने का कोई मौका नहीं छोड़ा. वीडियो में डांस करते हुए ऋतिक रोशन और माधुरी दीक्षित के एक्सप्रेशन और स्टाइल भी लाजवाब लग रहे हैं. दोनों का वीडियो भले ही पुराना हो, लेकिन यह फैंस को खूब पसंद आ रहा है.

ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के  वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में उन्होंने अपनी अगली फिल्म 'फाइटर' का ऐलान किया था. इस फिल्म में उनकी जोड़ी दीपिका पादुकोण संग जमेगी. फिल्म को सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट करेंगे. कहो ना प्यार है से बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखने वाले ऋतिक रोशन आखिरी बार फिल्म वॉर में नजर आए थे. वहीं, माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) की बात करें तो एक्ट्रेस आखिरी बार टोटल धमाल और कलंक जैसी फिल्म में नजर आई थीं. दोनों ही फिल्मों में माधुरी दीक्षित का अभिनय देखने लायक था. 

Featured Video Of The Day
Anant Singh Attacked: Bihar में Gangwar...देख रही है सरकार? | NDTV India