ऋतिक रोशन और जॉन अब्राहम की स्कूल की अनदेखी फोटो वायरल, फैंस बोले- पठान का जिम और वॉर के कबीर का क्रॉसओवर

ऋतिक रोशन और जॉन अब्राहम के स्कूल की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसे देखकर फैंस को स्पाई यूनिवर्स की याद आ गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ऋतिक रोशन औऱ जॉन अब्राहम की अनदेखी स्कूल फोटो वायरल
नई दिल्ली:

ऋतिक रोशन और जॉन अब्राहम अपनी फिल्मों से फैंस के दिलों पर राज करते हैं. हालांकि दोनों को एक ही मूवी में साथ कभी नहीं देखा गया. लेकिन अब दोनों की साथ में फोटो वायरल हो रही है. हालांकि ये जवानी की नहीं बल्कि बचपन की है, जो सोशल मीडिया पर छाई हुई है. वहीं फैंस दोनों को देखकर कहते दिख ऱहे हैं कि पठान का जिम और वॉर के कबीर का क्रॉसऑवर स्पाईयूनिवर्स से पहले यहां देखने को मिल गया, जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें ऋतिक रोशन और जॉन अब्राहम ने एक ही स्कूल में पढ़ाई की है. 

एक फैनपेज द्वारा पुरानी तस्वीर शेयर की गई है, जिसमें जॉन अब्राहम और ऋतिक रोशन स्कूल यूनिफॉर्म में क्लास फोटो के लिए पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. तस्वीर में कृष एक्टर को ऊपर से दूसरी लाइन में वाइटशर्ट और टाई में रेडियेंट स्माइल में देखा जा सकता है. वहीं जॉन अब्राहम को ब्राउन शर्ट में वह तीसरी लाइन में कॉन्फिडेंट नजर आ रहे हैं.

ऋतिक रोशन की बात करें तो उन्होंने असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर फिल्मी करियर शुरु किया था. इसके बाद उन्होंने कहो ना प्यार है से डेब्यू किया. वहीं जॉन अब्राहम की बात करें तो वह साल 2003 में जिस्म फिल्म से करियर की शुरूआत की. 

गौरतलब है कि ऋतिक रोशन ने स्पाई यूनिवर्स फिल्म वॉर में कबीर का रोल निभाया था. जबकि जॉन अब्राहम को शाहरुख खान के साथ पठान में जिम के किरदार में देखा गया था, जो कि काफी सफल साबित हुई थी. 

Pushpa 2: अरे भाई Pushpa Pushpa Song के नाम पर यह क्या कर डाला?| Allu Arjun

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi के नरेला में डॉग लवर्स का प्रोटेस्ट, पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया | BREAKING NEWS