75 की उम्र में कृष के पापा खुद कर रहे सुपरहीरो बनने की तैयारी, वर्कआउट वीडियो देख जवानों के भी छूट जाएंगे पसीने

ऋतिक रोशन ने 75 साल की उम्र में अपने पिता की इंप्रेसिव ड्राइव और एनर्जी की तारीफ करते हुए पोस्ट पर रिएक्शन दिया. उन्होंने लिखा, "उफ्फ डैम! बहुत अच्छे पापा!"

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राकेश रोशन की फिटनेस ने सबको चौंकाया
नई दिल्ली:

फिल्म मेकर राकेश रोशन ने सोमवार (27 मई) को सोशल मीडिया पर एक इंस्पिरेशनल वर्कआउट वीडियो शेयर किया. 75 साल के राकेश रोशन को जिम में भारी एक्सरसाइज करते देखा जा सकता है जिसमें लंज, बॉक्सिंग और वेट-लिफ्टिंग शामिल हैं. रोशन ने इंस्टाग्राम पर अपने पोस्ट के कैप्शन में फिट रहने और 'अपना बेस्ट फील करने' की अहमियत को हाईलाइट किया. "यह स्वस्थ रहने के बारे में नहीं है - यह हर दिन अपना बेस्ट फील करने के बारे में है (sic)." उन्होंने वीडियो के साथ लिखा. 'क्रिश' के डायरेक्टर फिटनेस को लेकर हमेशा अलर्ट रहते  हैं और एक समय में एक वीडियो के साथ अपने फैन्स को इंस्पायर कर रहे हैं.

बेटे और एक्टर ऋतिक रोशन ने 75 साल की उम्र में अपने पिता की इंप्रेसिव ड्राइव और एनर्जी की तारीफ करते हुए पोस्ट पर रिएक्शन दिया. उन्होंने लिखा, "उफ्फ डैम! बहुत अच्छे पापा!" (sic), कुछ फायर इमोजी जोड़ते हुए. एक्टर सुनील शेट्टी, एक्शन कोरियोग्राफर शाम कौशल और एक्टर रवि बहल समेत दूसरे लोगों ने भी उन्हें इंस्पायर करने के लिए कमेंट किया.

रोशन अपनी फिटनेस जर्नी और कैंसर से लड़ाई के बाद हेल्थ सुधरने के बारे में बात कर रहे हैं. दिसंबर 2018 में उन्हें गले के कैंसर का पता चला था. रोशन को बतौर फिल्म डायरेक्टर बॉक्स ऑफिस पर अपने 100 प्रतिशत ट्रैक रिकॉर्ड के लिए जाना जाता है. वह अब अपनी सुपरहीरो फ्रैंचाइजी की नई किस्त में बिजी हैं. हालांकि इस साल की शुरुआत में एक इंटरव्यू के दौरान, उन्होंने अनाउंसमेंट की कि वह नई 'कृष' फिल्म में बेटे ऋतिक को डायरेक्ट करने के लिए वापस नहीं आएंगे. इसके बारे में ज्यादा जानकारी सीक्रेट ही रखी गई है.

Featured Video Of The Day
Delhi CM Rekha Gupta Attacked: पुलिस हिरासत में मुख्यमंत्री का हमलावर, Congress और AAP ने की निंदा