पार्टनर के सेट पर गोविंदा के साथ कैसा बर्ताव करते थे सलमान खान? एक्ट्रेस ने खोले पर्दे के पीछे के राज

पार्टनर में गोविंदा और सलमान खान के साथ काम कर चुकीं एक्ट्रेस दीपशिखा से जब पूछा गया कि क्या सेट पर सलमान और गोविंदा के बीच कोई इनसिक्योरिटी थी तो उन्होंने पर्दे के पीछे का सीक्रेट शेयर किया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सलमान और गोविंदा की पार्टनर आज भी काफी पसंद की जाती है
Social Media
नई दिल्ली:

एक्ट्रेस दीपशिखा नागपाल ने शाहरुख खान की कोयला, बादशाह, सलमान खान की पार्टनर और दिल्लगी समेत कई सफल बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है. बॉलीवुड बबल के साथ हाल ही में एक बातचीत में दीपशिखा ने पार्टनर में काम करने के बारे में खुलकर बात की और बताया कि क्या फिल्म के दौरान सलमान और गोविंदा एक-दूसरे को लेकर इनसिक्योर थे. दीपशिखा ने याद किया कि पार्टनर पर काम करते समय उन्हें पहले से स्क्रिप्ट नहीं मिली थी. सलमान और गोविंदा पहले से ही अपने किरदारों के बारे में अच्छी तरह से जानते थे, लेकिन उन्हें डायरेक्टर डेविड धवन ने बताया कि उन्हें एक ऐसी एक्ट्रेस की जरूरत है जो इतने बड़े सितारों के साथ अपनी जगह बना सके. इसने काफी दबाव बनाया, क्योंकि फिल्म में बड़े नाम, बहुत कम और सीमित समय शामिल था.

उन्होंने कहा, "मेरे लिए यह ब्रेक को भरने जैसा था, 'तुम यह कहो, मैं वह कहूंगी.' फिर गोविंदा बीच में कुछ जोड़ देते थे, और मुझे फ्लो को बैलेंस करना पड़ता था. कभी-कभी सलमान और गोविंदा मजाकिया ढंग से बहस करते थे और मैं कहती थी, 'कोई बात नहीं, कोई बात नहीं, कुछ भी गलत नहीं है.' जैसे मैंने सुधार किया और कहा, 'गरम-गरम चाय, गरम-गरम नाश्ता तैयार है.' मैंने वह लाइन जोड़ दी और सलमान ने अपनी लाइन के साथ जवाब दिया: 'ब्रेड का टुकड़ा नहीं हूं जो बटर लगा रहा है.' तो यह सब अचानक हुआ, और ऐसा लग रहा था कि यह रिहर्सल किया गया था, लेकिन ऐसा नहीं था. केमिस्ट्री बहुत अच्छी थी. इसलिए मुझे वह सीन इतना पसंद है." 

सलमान खान और गोविंदा साथ में करते थे वर्कआउट 

जब उनसे पूछा गया कि क्या सेट पर सलमान और गोविंदा के बीच कोई इनसिक्योरिटी थी तो दीपशिखा ने कहा, “नहीं, बिल्कुल नहीं. सलमान गोविंदा के साथ बहुत अच्छे थे. यह गोविंदा का कमबैक था, आप जानते हैं. गोविंदा एक सीनियर एक्टर हैं और सलमान भी, बेशक, लेकिन सलमान ने उन्हें सबसे ज्यादा रिस्पेक्ट दी. मैंने इसे अपनी आंखों से देखा. गोविंदा जी के लिए जो भी जरूरी था, सलमान ने ध्यान रखा कि वह किया जाए. उन्होंने कभी ऐसा व्यवहार नहीं किया, ‘मैं सलमान खान हूं.' कभी नहीं. वे एक साथ दौड़ने या वर्कआउट करने के लिए कई बार आउट ऑफ द वे भी जाते थे. सलमान असल में उनका ख्याल रखते थे. कोई इनसिक्योरिटी नहीं थी. गोविंदा जी सजेशन देते थे और सलमान सुनते थे और वे भी अपनी राय देते थे.”

Featured Video Of The Day
Dirty Baba की Tihad Jail में कैसी कटी पहली रात? | Delhi Ashram Case | Chaitanyananda Saraswati