हैदराबाद के मुस्लिम परिवार में जन्मे बॉलीवुड स्टार संजय खान एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले चावल निर्यात करने वाली अपने पारिवारिक कंपनी का कामकाज संभालते थे. लेकिन किस्मत में बिजनेस की जगह ग्लैमर की दुनिया लिखी थी जिस वजह से चावल निर्यात का काम छोड़ उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा. डेब्यू फिल्म में उन्होंने सपोर्टिंग कैरेक्टर का रोल निभाया था लेकिन जल्द ही बतौर लीड रोल कई फिल्मों में मौका मिला. संजय खान ने न सिर्फ एक एक्टर के तौर पर इंडस्ट्री में जगह बनाई बल्कि बाद में डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के तौर पर भी काम किया. उन्होंने कई टीवी शोज बनाने के साथ-साथ डायरेक्ट भी किया. बड़े पर्दे की तरह छोटे पर्दे पर भी उन्हें खूब सफलता मिली.
फिल्मी करियर
संजय खान ने साल 1964 में फिल्म 'दोस्ती' से फिल्मी सफर की शुरुआत की थी. डेब्यू फिल्म दोस्ती में वह सपोर्टिंग रोल में नजर आए थे. उसी साल उन्हें अपने करियर की दूसरी फिल्म 'हकीकत' मिल गई. इसके बाद संजय खान ने 'एक फूल दो माली', 'सास भी कभी बहू थी', 'सब का साथी', 'इंतकाम', 'दिल ने पुकाड़ा' और 'नागिन' जैसी कई फिल्मों में काम किया. बड़े पर्दे पर एक्टर के तौर पर सफलता हासिल करने के बाद संजय ने छोटे पर्दे का रूख किया. बतौर प्रोड्यूसर और डायरेक्टर संजय ने कई टीवी शोज बनाए. टीवी शो टीपू सुल्तान में तो उन्होंने एक्टिंग भी की. 'द स्वॉर्ड ऑफ टीपू सुल्तान' के अलावा उन्होंने 'जय हनुमान', ''द ग्रेट मराठा' और '1857 क्रांति' जैसे कई और टीवी शोज भी बनाए.
करोड़ों के मालिक
बड़े भाई फिरोज खान की तरह एक्टिंग करियर चुनने वाले संजय खान का ताल्लुक हैदराबाद के कारोबारी परिवार से था. एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने के बाद संजय ने चावल निर्यात के कारोबार को साइड बिजनेस बना दिया. आगे जाकर उन्होंने कई और कारोबार में हाथ आजमाया. यही वजह है कि कई दशक से फिल्मी दुनिया से दूर रहने के बावजूद वह ऐशो-आराम की जिंदगी जी रहे हैं. मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखने के बावजूद उन्हें हनुमान भक्त कहा जाता है. दरअसल, एक टीवी शो के सेट पर आग लग गई थी जिसमें संजय खान की हालत गंभीर हो गई और उन्हें 13 महीने के लिए अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा. इस दौरान एक हनुमान मंदिर का पुजारी उनके लिए पूजा करता था. लंबे इलाज के बाद एक्टर स्वस्थ हुए और हनुमान के भक्त बन गए.
चावल बेचने वाला लड़का बना बॉलीवुड का जाना माना नाम, मुसलमान एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर जो कहलाया हनुमान भक्त
संजय खान ने न सिर्फ एक एक्टर के तौर पर इंडस्ट्री में जगह बनाई बल्कि बाद में डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के तौर पर भी काम किया. उन्होंने कई टीवी शोज बनाने के साथ-साथ डायरेक्ट भी किया. बड़े पर्दे की तरह छोटे पर्दे पर भी उन्हें खूब सफलता मिली.
विज्ञापन
Read Time:
3 mins
फिल्मों का ये बड़ा सितारा कभी बेचा करता था चावल
नई दिल्ली:
Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: चुनाव से पहले LJP का नया Poster जारी, Chirag करेंगे Seat Sharing पर चर्चा
Topics mentioned in this article