हाउसफुल 5 को हिट साबित होने के लिए कमाने होंगे इतने करोड़, जानें कितना है बजट पढ़ें पूरी खबर

सिनेमाघरों में मल्टीस्टारर फिल्म हाउसफुल 5 ए और बी पार्ट में रिलीज हो चुकी है. क्या अक्षय कुमार के नाम एक हिट लिख जाएगी ‘ हाउसफुल 5’?

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हाउसफुल 5 का बजट जानें यहां
नई दिल्ली:

हाउसफुल 5, 6 जून को दुनियाभर में रिलीज हो चुकी है. यह पहली कॉमेडी फिल्म है, जिसे 5000 से ज़्यादा स्क्रीनों पर रिलीज़ किया गया है. मल्टीप्लेक्स चेन में इस फिल्म के प्रतिदिन 18 से 20 शो चलाए जा रहे हैं, जबकि कुछ सिनेमाघरों में 21 शो तक दिखाए जा रहे हैं. फिल्म का बजट लगभग 225 करोड़ रुपये है, और वितरकों के अनुसार इसे लागत वसूलने के लिए करीब 450 करोड़ रुपये की कमाई करनी होगी. यह फिल्म दो संस्करणों में रिलीज़ हुई है, हालांकि यह दो भाषाओं में नहीं है.

सुबह के शो में ऑक्यूपेंसी मिश्रित रही. कुछ स्थानों पर यह 5.5% तक दर्ज की गई, जबकि अन्य क्षेत्रों में 9% तक ऑक्यूपेंसी देखी गई. माना जा रहा है कि शाम के शो में यह आंकड़ा बढ़ सकता है, जिससे पहले दिन की कुल कमाई पर असर पड़ेगा.

गौरतलब है कि इस साल अक्षय कुमार की दो फिल्में स्काई फोर्स और केसरी 2 रिलीज हुई थीं. दोनों को समीक्षकों से सराहना तो मिली, लेकिन ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर वह प्रदर्शन नहीं कर सकीं जिसकी उम्मीद अक्षय कुमार के स्टारडम से की जाती है.

फिल्म से जुड़े जानकारों का मानना है कि हाउसफुल 5 अक्षय कुमार के लिए एक निर्णायक मोड़ साबित हो सकती है और उनकी बॉक्स ऑफिस पर वापसी का माध्यम बन सकती है. इस फिल्म का निर्देशन तरुण मनसुखानी ने किया है, जो इससे पहले 2008 में रिलीज़ हुई हिट फिल्म दोस्ताना का निर्देशन कर चुके हैं. करीब 12 वर्षों के अंतराल के बाद वह निर्देशन में लौटे हैं और हाउसफुल जैसी सफल फ्रेंचाइज़ी से जुड़े हैं, जिससे उम्मीदें और भी बढ़ जाती हैं.

Featured Video Of The Day
Kapil Sharma Cafe Firing: कपिल शर्मा से लॉरेंस गैंग ने क्या कहा?