हाउसफुल 5 का नया गाना, लग्जरी क्रूज पर 'कयामत' लेकर आए अक्षय कुमार! फैंस बोले- ये भी होगा ब्लॉकबस्टर 

हाउसफुल 5 के लाल परी और दिल ए नादान के बाद अब कयामत गाना रिलीज हो गया है, जिसे फैंस का खूब प्यार मिल रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हाउसफुल 5 का नया गाना कयामत हुआ रिलीज
नई दिल्ली:

साजिद नाडियाडवाला की हाउसफुल 5 इस साल की सबसे बड़ी रिलीज में से एक है. टीजर और गाने लाल परी और दिल ए नादान को लेकर काफ़ी चर्चा हो रही है, लेकिन अब मेकर्स ने एक नया स्टाइलिश ट्रैक, कयामत रिलीज किया है. कयामत को नीरज श्रीधर और श्रुति धस्माना ने गाया है, इसके बोल सोम  ने लिखे हैं और आदिल शेख ने बेहतरीन कोरियोग्राफी की है. संगीत को प्रेजेंट टी-सीरिज ने किया है. हाउसफुल 5 का निर्देशन तरुण मनसुखानी ने किया है, जबकि कहानी और पटकथा साजिद नाडियाडवाला ने लिखी है. एक लग्जरी क्रूज़ की शानदार पृष्ठभूमि पर फिल्माई “कयामत” हाउसफुल 5 में बिल्कुल अलग माहौल लेकर आई है. 

कलाकारों ने शानदार ड्रेस पहनी है पूरी तरह से सफ़ेद रंग में सजे इस गाने में स्टाइल, अट्रैक्शन और बेफिक्री की झलक देखने को मिलती है. सारे कलाकार डेक पर मस्ती कर रहे . ग्लैमर और मस्ती के पीछे रहस्य भी छिपा है, रहस्यमयी नज़रें, रहस्यमयी मुस्कान और कहानी में कुछ और डार्क होने के संकेत. फिल्म के गाने देखने में बेहद खूबसूरत हैं. संगीत, कोरियोग्राफी और पिक्चराइजेशन आपको बांधे रखेंगे. आपको ध्यान से देखना चाहिए कि तीनों गाने एक-दूसरे से बिल्कुल अलग कैसे हैं और उनमें से हर एक आपको फिल्म की कहानी के बारे में संकेत देता है.

फिल्म में अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, जैकलीन फर्नांडीज, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर, चित्रांगदा सिंह, फरदीन खान, चंकी पांडे, जॉनी लीवर, श्रेयस तलपड़े, डिनो मोरिया, रंजीत, सौंदर्या शर्मा, निकितिन धीर और आकाशदीप साबिर जैसे बड़े स्टारकास्ट हैं. 27 मई को हाउसफुल 5 का ग्रैंड ट्रेलर रिलीज होने जा रहा है. 

गौरतलब है कि साजिद नाडियाडवाला द्वारा अपने बैनर नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के तहत कहानी, पटकथा और निर्माण किया गया है. हाउसफुल 5- किलर कॉमेडी 6 जून 2025 को दुनिया भर में रिलीज़ हो रही है.

Featured Video Of The Day
Vice President Election 2025: BJP की बड़ी बैठक, Amit Shah, Rajnath Singh के साथ उम्मीदवार पर चर्चा