अक्षय कुमार के लिए तुरुप का इक्का है हाउसफुल 5, अगर इसे हिट बना डाला तो 'लाइफ जिंगा लाला'

अक्षय कुमार के लिए हाउसफुल 5 तुरुप का इक्का साबित हो सकती है. जानें कैसे उनकी आने वाली फिल्मों से उनकी लाइफ बन सकती है 'जिंगा लाला.'

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अक्षय कुमार के लिए क्यों जरूरी है हाउसफुल 5
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार के लिए साल 2025 बेहद खास होने वाला है. उनकी मोस्ट अवेटेड कॉमेडी फ्रेंचाइजी हाउसफुल 5 छह जून को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. यह फिल्म अक्षय कुमार के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकती है. अगर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट हो गई, तो अक्षय का 'लाइफ जिंगा लाला' मोमेंट निश्चित है. साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन और तरुण मनसुखानी के निर्देशन में बनी यह मल्टी-स्टारर फिल्म कॉमेडी, मिस्ट्री और ड्रामे का जबरदस्त कॉकटेल होने का वादा करती है. इस फिल्म में अक्षय कुमार कॉमेडी मोड में दिखेंगे और इसके बाद आने वाली फिल्में भी कॉमेडी जॉनर की ही होंगा. यही वह जॉनर है जिसके अक्षय कुमार बादशाह भी हैं.

‘हाउसफुल 5' की शूटिंग पिछले साल यूरोप के एक क्रूज शिप पर शुरू हुई थी, जिसमें 40 दिन तक न्यूकैसल से स्पेन, नॉरमैंडी और प्लायमाउथ तक शूटिंग की गई. फिल्म की कहानी एक क्रूज शिप पर सेट है, जहां अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, संजय दत्त, नाना पाटेकर, जैकलीन फर्नांडिस, नरगिस फाखरी, सोनम बाजवा, चित्रांगदा सिंह और फरदीन खान जैसे सितारे नजर आएंगे. इस बार फिल्म में एक मर्डर मिस्ट्री का तड़का भी है, जो इसे पहले की हाउसफुल फिल्मों से अलग बनाता है. टीजर में ‘लाल परी' गाना और एक नकाबपोश हत्यारे की झलक ने फैंस का उत्साह दोगुना कर दिया है.

हाउसफुल 5 ट्रेलर

अक्षय कुमार के लिए यह हाउसफुल 5 इसलिए भी अहम है, क्योंकि हाल के वर्षों में उनकी कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर उम्मीदों पर खरी नहीं उतरीं. ‘केसरी चैप्टर 2' ने सोशल मीडिया पर तारीफ बटोरी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह 100 करोड़ के आंकड़े से दूर रही. ऐसे में ‘हाउसफुल 5' अक्षय के करियर का टर्निंग पॉइंट बन सकती है. फैंस और क्रिटिक्स का मानना है कि अक्षय की सिग्नेचर कॉमेडी और इस फ्रेंचाइजी की हल्की-फुल्की अराजकता दर्शकों को थिएटर्स तक खींच लाएगी.

हालांकि, ‘हाउसफुल 5' के टीजर को यूट्यूब से कॉपीराइट इश्यू के चलते हटाया गया था. अक्षय कुमार की आने वाली फिल्मों में जॉली एलएलबी 3 है जिसमें वह फिर से जॉली मिश्रा के रोल में दिखेंगे. वहीं भूत बंगला, वेलकम टू द जंगल और हेरा फेरी 3 जैसी उनकी कॉमेडी फिल्में आने वाली हैं. इस तरह अक्षय कुमार फिर से कॉमेडी जॉनर में हाथ आजमाकर बॉक्स ऑफिस के खिलाड़ी बनने के लिए फिर से तैयार हैं. 

Featured Video Of The Day
Janmashtami 2025: Mathur में CM Yogi ने की श्रीकृष्ण की पूजा, दही हांडी और भव्य आयोजनों की धूम
Topics mentioned in this article